dead-body-after-killing-8-year-old-boy-fir-against-4
dead-body-after-killing-8-year-old-boy-fir-against-4

8 वर्षीय बालक की हत्या कर फेंका शव, 4 के विरुद्ध प्राथमिकी

नवादा, 27 मार्च (हि स)। नवादा जिले के रजौली-थाना क्षेत्र के कचहरिया डीह गांव के पास से निकले कैनाल के किनारे शनिवार को एक बच्चे का शव बरामद हुआ। बच्चे की पहचान न्यू सिंगर गांव के संतोष राजवंशी के 8 वर्षीय पुत्र बादल कुमार के रूप में की गई। शव मिलने की सूचना थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी को दी गई ।जिसके बाद थानाध्यक्ष दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। मृतक बच्चे के पिता ने थाने में लिखित आवेदन देकर बताया है कि 26 मार्च को अपने पत्नी और दोनों बच्चे के साथ सिंगर गांव खेती बारी करने के लिए हम लोग गए थे। काम समाप्त होने के बाद वापस हरदिया के न्यू सिंगर हम लोग आ रहे थे। तभी भनेखाप के तरफ से ईटा खाली कर हरदिया लौट रहे ट्रैक्टर चालक कचहरीया डीह निवासी पप्पू भुइयाँ हम लोगों को देखकर ट्रैक्टर को रोक दिया और कहा कि ट्रैक्टर से आप लोग चलिए हमने जाने से इंकार कर दिया ।उसके बाद उसने मेरे दोनों बच्चे को ले जाने की जिद करने लगा ।जिसके बाद मैं दोनों बच्चे को ट्रैक्टर पर बैठा कर घर के पास उतारने के लिए बोल दिया था। हम लोग दोनों पति-पत्नी पैदल घर आने लगे ।देर शाम जब घर पहुंचे तो घर में सिर्फ मेरी छोटी बच्ची थी ।जिससे मैं पूछा कि बादल कहां है। मेरी बेटी ने कहा कि भैया को ट्रैक्टर पर ही बैठा कर ले कर चला गया था। जिसके बाद हम ट्रैक्टर चालक के घर पहुंचे और बच्चे के बारे में पूछा तो कुछ नहीं पता चला ।चालक भी घर में नहीं था ।उसके बाद में ईट भट्टे पर गया वहां भी लोगों से बच्चे के बारे में जानकारी लिया तो कुछ नहीं पता चला ।जिसके बाद मैं पूरे ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी।जिसके बाद ग्रामीण बच्चे की खोजबीन में लग गए थे। मृतक बच्चे के पिता ने लिखित आवेदन में कहा है कि मेरे पुत्र की हत्या ट्रेक्टर ड्राइवर पप्पू भुइयाँ, मुकेश यादव, लल्लू यादव और एक अन्य लोगों ने की । सभी के विरुद्ध पुत्र की हत्या करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर आवेदन दिया है। थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने कहा कि मृतक बच्चे के पिता ने लिखित आवेदन दिया है। मामले की पूरी जांच की जा रही है,बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उसके बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in