ddc-took-feedback-from-patients-in-kovid-care-center-gave-instructions
ddc-took-feedback-from-patients-in-kovid-care-center-gave-instructions

कोविड केयर सेंटर में डीडीसी ने मरीजों से लिया फीडबैक, दिए निर्देश

बेगूसराय, 04 मई (हि.स.)। बेगूसराय जिले में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर जिला प्रशासन समुचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए लगातार एक्शन मोड में काम कर रही है। प्रोटोकॉल का पालन कराने के साथ ही अधिकारी विभिन्न चिकित्सा संस्थानों का भ्रमण कर रहे हैं। मंगलवार को उप विकास आयुक्त (डीडीसी) सुशांत कुमार ने रामधारी सिंह दिनकर इंजीनयरिंग कॉलेज बेगूसराय स्थित कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां ईलाजरत मरीजों के स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी प्राप्त किया। इसके बाद मरीजों से भोजन, दवाई एवं अन्य चिकित्सीय सुविधाओं के संबंध में फीडबैक प्राप्त किया तथा उपस्थित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। इसी क्रम में उन्होंने कोविड केयर सेंटर में साफ-सफाई, स्वच्छ जल की उपलब्धता, विद्युत आपूर्ति आदि के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। मौके पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी मंजू प्रसाद एवं बलिया के डीसीएलआर धनंजय कुमार भी मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in