Cybercriminals are targeting bank account holders
Cybercriminals are targeting bank account holders

साइबर अपराधी बैंक खाता धारकों को बना रहे निशाना

दरभंगा (बेनीपुर), 06 जनवरी (हि.स.)। साइबर अपराधी भोले भाले बैंक धारकों को अपना निशाना बनाने से नहीं चूक रहे हैं। इसका खामियाजा कई बैंक धारकों को भुगतना पड़ रहा है। खासकर एसबीआई बैंक के खाताधारी सबसे अधिक। चाहे एसबीआई की मुख्य शाखा हो या कृषि शाखा। इसी दौरान अलीनगर थाना क्षेत्र के अंथौली गांव की रेनू देवी के खाते से 26000 रुपये की निकासी साइबर अपराधियों ने कर ली है। इस संबंध में बहेरा थाना परिसर में पीड़िता ने बताया कि मेरे मोबाइल पर अज्ञात मोबाइल से फोन आया और उठाने के बाद हेलो कहने पर कट गया। दोबारा शाम में मेरे मोबाइल पर दो पैसे की निकासी करने का मैसेज आ गया जिससे क्षुब्ध हो बैंक प्रबंधक को सूचना देकर खाता बंद करवाया। उसके बाद अज्ञात साइवर अपराधियों के विरुद्ध थाने में एक आवेदन दिया। आवेदन मिलने का पुष्टि करते हुए थाना अध्यक्ष ब्रह्मदेव सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। न्याय के लिए उचित कार्रवाई की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचारर/ राजेश/हिमांशु शेखर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in