crowds-of-people-gathered-in-harigiri-dham-shopkeepers-fiercely-arbitrary
crowds-of-people-gathered-in-harigiri-dham-shopkeepers-fiercely-arbitrary

हरिगिरी धाम में उमड़ी लोगों की भीड़, दुकानदारों ने की जमकर मनमानी

बेगूसराय, 11 मार्च (हि.स.)।महाशिवरात्रि के अवसर पर गुरुवार को शिवालयों में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। पूरा जिला अहले सुबह से ही हर-हर महादेव के जयघोष से गुंजायमान होता रहा। सबसे अधिक भीड़ मिथिला के चर्चित शिवालय बाबा हरिगिरी धाम गढ़पुरा में जुटी। जहां 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। इस दौरान एक ओर सोशल डिस्टेंस अनुपालन का प्रशासनिक दावा फेल हो गया। वहीं, हरिगिरी धाम के आसपास के तमाम दुकानदारों ने श्रद्धालुओं के साथ जमकर लूट मचाई। खाने-पीने के गुणवत्ताहीन सामानों का मनमाना दाम वसूल किया गया, सड़क किनारे भी बाइक लगाने पर पार्किंग चार्ज के नाम पर जबरदस्ती 25-25 रुपये वसूले गए। जिसने भी सवाल उठाया उसके साथ बदतमीजी की गई। जबरदस्ती पैसा वसूल रहे लोगों का कहना था कि सामूहिक रूप से निर्णय लेकर पैसा लिया जा रहा है। समस्तीपुर से आए विनय सिंह, मोहन चौधरी, विपिन चौधरी आदि ने बताया कि हम लोग हरिगिरी धाम की ख्याति सुनकर यहां जलाभिषेक करने आए थे, लेकिन यहां तो सब के सब मनमानी कर रहे हैं। तमाम शिवालयों के आसपास के दुकानदार जहां श्रद्धालुओं को सहयोग करते हैं, लेकिन यहां के दुकानदारों ने सड़क किनारे बाइक लगाने पर भी हम लोगों से 25-25 रुपया वसूला। लेकिन इस ओर ना तो कमेटी ने ध्यान दिया और ना ही प्रशासन कुछ कर सकी। सुरक्षा के लिए मौके पर मौजूद पुलिस मूकदर्शक बनी रही, जबकि व्यवस्था अस्त-व्यस्त होता है। दूसरी ओर जिला मुख्यालय के काली स्थान और कर्पूरी स्थान शिवालय समेत तमाम मंदिरों में भी सुबह से ही लोगों की भीड़ जुटी रही। बड़ी संख्या में लोगों ने गंगा स्नान के बाद विभिन्न मंदिरों में इस पावन अवसर पर पूजा अर्चना किया। जिले भर में पांच सौ से अधिक शिव मंदिरों में विवाह की तैयारी की गई है। कई जगह भव्य शिव बारात भी रात में निकाली जा रही है तथा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन किए गए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in