Crowds of devotees gathered to take a bath in the Ganges bath on Makar Sankranti, kite flying competition
Crowds of devotees gathered to take a bath in the Ganges bath on Makar Sankranti, kite flying competition

मकर संक्रांति को लेकर गंगा स्नान के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, पतंगबाजी की रही होड़

भागलपुर, 14 जनवरी (हि.स.)। मकर संक्रांति को लेकर गुरुवार को सुबह से ही शहर के विभिन्न गंगा घाट सहित विभिन्न नदियों और जलाशयों में स्नान करने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। सूर्योदय के पहले से ही लोग घाटों पर आने लगे। इस भीषण ठंड में लोगों की आस्था नहीं डगमगाई। गंगा स्नान कर लोगों ने दान दिया। गंगा की पूजा अर्चना की। स्वजनों ने एक साथ मिलकर घर में अपने कुलदेवी की पूजा की। विभिन्न देवी-देवताओं के मंदिरों में भी लोगों ने पूजा की। मकर संक्रांति का त्योहार लोगों ने शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से मनाया। हालांकि कड़ाके की ठंड होने की वजह से सूर्योदय के पहले गंगा तटों पर आस्था की डुबकी लगाने बहुत कम लोग पहुंचे थे। मकर संक्राति पर खिचड़ी बनाने, भोग लगाने और खाने का भी विशेष महत्व है। इस मौके पर नये चावल, उदर की दाल, नमक, हल्दी, मटर व फूलगोभी डालकर खिचड़ी तैयार की जाती है। भगवान को भोग लगाया जाता है। मकर संक्रांति पर पतंगबाजी की भी पुरानी परंपरा रही है। धूप खिलने के साथ ही लोग पूजा पाठ के बाद घरों से बाहर आए। बच्चों की धीरे धीरे टोली जमा हो गर्ई। फिर क्या था शुरू हो गई पतंगबाजी की होड़। ग्रामीण क्षेत्रों में खुले मैदान में पतंगबाजी कर युवाओं ने इस परंपरा को जीवंत बनाए रखा। वहीं कुछ बच्चे अपने अभिभावकों संग घर के छत से ही पतंगबाजी का आनंद लेते देखे गए। ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोग पतंगबाजी को लेकर रोमांचित रहे। भागलपुर के बारारी गंगा घाट के अलावा सिढ़ी घाट, खिरनी घाट, आदमपुर घाट, कोयलाघाट, गोलाघाट, एसएम कॉलेज घाट, चंपानगर, नाथनगर आदि गंगा तट पर लोगों ने गंगा स्नान किया। भागलपुर शहर के अलावा कहलगांव के बटेश्वरस्थान और सुल्तनगंज के अजगैबीनाथ गंगा घाटों पर स्नान करने के लिए लोगों की काफी भीड़ उमड़ी। गंगा स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने यहां गंगा तट पर स्थित विभिन्न मंदिरों में पूजा की। हिन्दुस्थान समाचार/बिजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in