cpi-mla-will-fight-from-the-house-to-the-road-to-solve-public-problems
cpi-mla-will-fight-from-the-house-to-the-road-to-solve-public-problems

जनसमस्या समाधान के लिए सदन से सड़क तक लड़ेंगे भाकपा विधायक

बेगूसराय, 10 फरवरी (हि.स.)। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान ने कहा है कि विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों का भ्रमण कर जनता की समस्याओं को संग्रहित कर रहें है। इन समस्याओं के निपटारे को लेकर आवाज विधानसभा में मजबूती से उठाऊंगा, अगर सरकार बखरी के अवाम की समस्याओं का निपटारा नहीं करती है तो हम जनता के समस्याओं को लेकर सड़क पर भी संघर्ष करेगें। रामपुर सामुदायिक भवन में आयोजित पार्टी के शाखा सम्मेलन को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि बिहार सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया है, अब जल्द ही डिग्री कॉलेज खोलने की प्रक्रिया में तेजी आएगी। आज किसान खेती बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं, मैं किसान का बेटा हूँ, किसानों की लड़ाई को मजबूती देने के लिए बिहार के चंपारण (बापूधाम) से नौजवानों का जत्था लेकर दिल्ली गया था। यदि कृषि बिल वापस नहीं हुआ तो किसान अंबानी-अडानी के गुलाम हो जाएंगे। झंडोत्तोलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए अंचल मंत्री शिव सहनी ने कहा कि बखरी क्षेत्र में अनेकों जनसमस्याएं विद्यमान है, इन जनसमस्याओं के निपटारे को लेकर हम अपने विधायक के नेतृत्व में जनता के सहयोग से अंदोलन चलायेंगे। सहायक अंचल मंत्री जितेंद्र जितू और जनपहल के संयोजक विकास वर्मा ने कहा कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना का उद्देश्य देश से केवल गोरों को भगाना नहीं था, बल्कि अवाम को बुनियादी समस्याओं से निजात दिलाना था। लेकिन आज भी जनता के बीच बुनियादी समस्याएं विद्यमान है। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in