cpi-ml-demonstrated-through-beds-oxygen-ventilators-and-posters-for-testing
cpi-ml-demonstrated-through-beds-oxygen-ventilators-and-posters-for-testing

बेड, ऑक्सीजन, वेंटिलेटर और जांच के लिए पोस्टर के जरिये भाकपा-माले ने किया प्रदर्शन

भागलपुर, 28 अप्रैल (हि.स.)। बेड, ऑक्सीजन, वेंटिलेटर और जांच की व्यापक व्यवस्था, कोविड डेडिकेटेड अस्पतालों की संख्या बढ़ाने, कोविड मरीजों के लिए तत्काल ऑक्सीजन युक्त अस्थायी अस्पताल बनाने और सरकारी और निजी तमाम अस्पतालों का 50 प्रतिशत बेड कोविड मरीजों के लिए आरक्षित करने की मांग को लेकर भाकपा-माले ने राज्यव्यापी आह्वान पर बुधवार को मांग दिवस मनाया। इस अवसर पर भागलपुर शहर के सुरखीकल, हनुमाननगर, साहेबगंज, नाथनगर, मोहनपुर, दिलदारपुर, नसरतखनी, मारूफचक, बरारी, भीखनपुर, इशाकचक आदि मोहल्लों सहित जगदीशपुर, सबौर, नाथनगर, शाहकुण्ड, कहलगांव, नौगछिया, खरीक व रंगरा प्रखंड के विभिन्न गांवों में सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अपने-अपने घरों-कार्यालयों से पोस्टर के जरिए प्रदर्शन किया। फेसबुक, व्हाट्सएप आदि सोशल मीडिया के जरिये मांग लिखे पोस्टर के साथ अपना फ़ोटो साझा कर लोगों ने बड़े पैमाने पर अपनी मांगे बुलंद की। भाकपा-माले राज्य कमिटी सदस्य एस के शर्मा ने मौके पर कहा कि कोविड से निपटने में केंद्र-राज्य की सरकारें पूरी तरह से विफल दिख रही है। इलाज के अभाव में लोग मर रहें हैं। हमारी पार्टी भाकपा-माले द्वारा विगत सर्वदलीय बैठक में और उसके बाद विभिन्न अस्पतालों के दौरा के बाद सरकार को कोविड महामारी से निपटने के लिए कई बहुत जरूरी सुझाव दिये हैं। सर्वदलीय बैठक में सरकार ने कोविड डेडिकेटेड अस्पताल खोलने, बेड की संख्या बढ़ाने सहित बहुत से जरूरी वादे किए थे। लेकिन इस दिशा में कोई उल्लेखनीय प्रगति दिखाई नहीं दे रही है। पिछले एक साल में केंद्र-राज्य सरकारों ने कुछ नहीं किया। भागलपुर शहर में कार्यक्रम का संचालन कर रहे भाकपा-माले के नगर प्रभारी व ऐक्टू के राज्य सचिव मुकेश मुक्त ने कहा कि हम बहुत कठिन दौर से गुजर रहे हैं। हमारे चारों ओर लोग जान गंवा रहे हैं। मौतों के इस सिलिसले का जिम्मेदार लिए मोदी सरकार है। मोदी सरकार ने जनवरी में महामारी पर जीत की घोषणा कर दी और बेहद धूर्तता व संवेदनहीन तरीके से कुंभ तथा चुनावी रैलियों को अनुमति दे दी। इन आयोजनों ने इस मारक वाइरस के प्रसार में भरपूर योगदान दिया। फिर बीते वर्ष से वे पर्याप्त ऑक्सीजन प्लांट्स, अस्पताल में बेड और जीवन रक्षक दवाओं का इंतजाम करने में पूरी तरह विफल रहे हैं। सतर्कता बरतें और यथासंभव जरूरतमंदों की सुरक्षित सहायता करें। मांग दिवस कार्यक्रम में भाकपा-माले के राज्य कमेटी सदस्य एस के शर्मा, नगर प्रभारी व ऐक्टू के राज्य सचिव मुकेश मुक्त, नगर सचिव, सुरेश प्रसाद साह, जिला कमिटी सदस्य विष्णु कुमार मंडल, तिलकामांझी जोनल सचिव अमर कुमार, नगर कमिटी सदस्य प्रवीण कुमार पंकज व अमित गुप्ता, स्मिता, अभिलाषा स्मृति, शशिबाला शर्मा, सुशीला चौधरी, राजेश तांती, सुमन सौरभ, दीपक कुमार, रविन्द्र कुमार रमन, आइसा नेता प्रवीण कुमार आदि सैकड़ों महिला-पुरुष पार्टी कार्यकर्ताओं-समर्थकों ने भागीदारी की। हिन्दुस्थान समाचार/बिजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in