cpi-male-mnrega-mazdoor-sabha-protest-on-various-demands
cpi-male-mnrega-mazdoor-sabha-protest-on-various-demands

विभिन्न मांगों को लेकर भाकपा माले मनरेगा मजदूर सभा का प्रदर्शन

दरभंगा, 12 फरवरी (हि.स.)। भाकपा माले मनरेगा मजदूर सभा के तत्वावधान में शुक्रवार को शिशोपुर्वी पंचायत भवन का घेराव किया गया। इससे पहले शिशोडीह 5 नम्बर गुमती से सैकड़ों की संख्या में मजदूरों ने मार्च निकाल कर जुलूस की शक्ल में नारा लगाते हुए मजदूरों को काम क्यों नहीं नीतीश कुमार जवाब दो, मजदूरी 194 रुपये क्यों-मुख्यमंत्री जवाब दो, पंचायत के मनरेगा में मजदूरों के वितीय अधिकार में कटौती क्यों-प्रधानमंत्री जवाब दो आदि नारों के साथ शिशोपुर्वी पंचायत भवन पर पहुंचा। मार्च का नेतृत्व मनरेगा मजदूर सभा पंचयात सचिव राम उदगार मांझी व बुलंद महतो ने किया। सभा को सम्बोधित करते हुए भाकपा माले नेता सह मनरेगा मजदूर सभा जिलाध्यक्ष पप्पु कुमार पासवान ने कहा कि नीतीश मोदी राज मनरेगा को लूटा जा रहा है। मनरेगा कानून 2005 में बना पर 15 साल बाद भी जॉबकार्ड धारी मजदूरों को ग्राम पंचायत में काम नहीं मिला। ना ही बेकारी भत्ता मिला। मजदूर बार बार पंचायत रोजगार सेवक, कार्यक्रम पदाधिकारी को काम देने, जॉबकार्ड निर्माण करने, बेकारी भत्ता देने की मांग को लेकर आवेदन देते रहे। वाबजूद पी ओ मजदूरों के दुःख दर्द को सुनने के लिए तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि मनरेगा मजदूर सभा मजदूरों के रोजगार, अधिकार, सम्मान सुरक्षा के लिए मजदूरी बढ़ाने को लेकर गांव पंचायत में सदस्यता अभियान चलायेगा और जॉबकार्ड धारी मजदूरों को संगठित कर 18फरवरी 2021को राज्यस्तरीय कार्यक्रम के तहत प्रखंड मुख्यालय पर कार्यक्रम पदाधिकारी के समक्ष धरना प्रदर्शन किया जायेगा। इसके अलावे 3 मार्च को बिहार विधानसभा का घेराव है। जिसमें दरभंगा से भारी संख्या में मनरेगा मजदूर पटना कूच करेगा। सभा के बाद नेताओं ने पंचायत रोजगार सेवक तथा मुखिया को 8 सूत्री मांग पत्र के साथ नया जॉबकार्ड बनाने के लिए आवेदन रिसीव करवाया गया। हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in