कोरोना से कटिहार में भय व हताशा का माहौल: रमानी
कोरोना से कटिहार में भय व हताशा का माहौल: रमानी

कोरोना से कटिहार में भय व हताशा का माहौल: रमानी

कटिहार, 05 जुलाई (हि.स.)। कोशी क्षेत्रीय विकलांग, विधवा वृद्ध कल्याण समिति, कटिहार के सचिव शिवशंकर रमानी ने कटिहार जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार सामने आने पर चिंता जतायी है । रमानी ने रविवार को कहा कि जिलाधिकारी कँवल तनुज को पत्र लिखकर उन्होंने एक महीने का सख्ती से लॉकडाउन का पालन करवाने का सुझाव दिया है। उन्होंने डीएम को लिखे पत्र में कहा है कि सभी छोटी-बड़ी दुकान, व्यवसाय, सभी प्रकार के वाहन, होटल, कार्यालय एवं दूसरे जिलों से आने वाले व्यक्ति को यहां आने से रोक लगाकर कटिहार को बचाया जा सकता है। रमानी ने कहा कि सरकारी अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में स्वास्थ्य व्यवस्था उपलब्ध नहीं होने की वजह से कोरोना के मामले में इजाफा हो रहा है। सदर अस्पताल के दर्जनों स्वास्थ्यकर्मी कोरोना से संक्रमित होकर जिंदगी और मौत से लड़ रहे हैं। इलाज करने वाला इलाज के लिए खुद इलाज को लेकर परेशान हैं। आज कोरोना से कटिहार वासियों के बीच भय व हताशा का माहौल है। यहां तक कि लोग एक-दूसरे को शक की नजर से देख रहे हैं कि कही सामने वाला व्यक्ति कोरोना से संक्रमित तो नहीं है। शिवशंकर रमानी ने डीएम से आग्रह किया है कि कोरोना संक्रमण रोकने के लिए आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति को छोड़कर पूरे जिले में सख्ती से एक महीने तक लॉकडाउन का पालन करवाया जाना चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार/विनोद/हिमांशु शेखर/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in