corona-vaccination-of-people-in-the-age-group-of-18-to-44-started-in-nawada
corona-vaccination-of-people-in-the-age-group-of-18-to-44-started-in-nawada

नवादा में 18 से 44 आयुवर्ग के लोगों का कोरोना टीकाकरण शुरू

नवादा 9 मई(हि स)। बिहार सरकार के आदेश के बाद रविवार से 18 वर्ष से 44 वर्ष के युवाओं को भी कोरोना का वैक्सीन लगाने का कार्य शुरू हो गया। टीकाकरण का उद्घाटन डीएम यशपाल मीणा ने सदर अस्पताल में किया | उन्होंने आम नागरिकों से आह्वान किया है कि सजग बनकर कम उम्र के लोग भी टीकाकृत हो जाएं ताकि कोरोना को मार दिया जा सके | डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार ने बताया कि जिले में 500 युवाओं ने रविवार को कोरोना वैक्सीन के लिए कौआकोल पीएचसी में भी कोरोना टीकाकरण कार्य की शुरुआत की गई। टीकाकरण को लेकर युवाओं में गजब का उत्साह देखा गया। कौआकोल पीएचसी के स्वास्थ्य प्रबंधक रविचन्द प्रसाद ने बताया कि रविवार को 18 वर्ष से ऊपर के युवाओं का कोरोना टीकाकरण की शुरुआत होते ही कौआकोल पीएचसी में पहले दिन 68 लोगों ने कोविड-19 की पहली डोज लिया। उन्होंने लोगों से अपील किया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोग अपनी बारी आने पर अनिवार्य रूप से टीकाकरण कराएं। साथ ही उन्होंने टीका ले चुके लोगों से अपील किया कि वे व्यापक स्तर पर अन्य लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक करें। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in