Corona protocol stripped in Begusarai Sadar Hospital
Corona protocol stripped in Begusarai Sadar Hospital

बेगूसराय सदर अस्पताल में उड़ाई गई कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां

बेगूसराय, 31 दिसम्बर (हि.स.)। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सरकार ने इससे बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग को बड़ी जिम्मेवारी दी है। इसके साथ ही गृह मंत्रालय ने पार्टी के आयोजन पर रोक लगा रखी है। लेकिन बेगूसराय सदर अस्पताल का स्वास्थ्य महकमा खुद ही कोरोना प्रोटोकॉल की जमकर धज्जियां उड़ाते हुए जमकर पार्टी मनाता है और पार्टी के दौरान पुरुष-महिला सभी स्टाफ खूब ठुमके भी लगाते हैं। यह वीडियो गुरुवार को तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद लोग स्वास्थ्य विभाग के कारनामे पर उंगलियां उठाते हुए कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वायरल वीडियो सोमवार की रात का है, जिसमें अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी के फेयरवेल पार्टी में डीपीएम समेत सभी स्टाफ में सदर अस्पताल परिसर में ही फिल्मी गानों की धुन पर जमकर नागिन डांस किया है। बताया जा रहा है कि उक्त पार्टी में डीपीएम ही नहीं सदर अस्पताल में कार्यरत कई डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ और कोरोना संक्रमितों की जांच में लगे मेडिकल स्टाफ ने भी ठुमके लगाए। इस दौरान ना तो सभी ने मास्क लगा रखी थी और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग अपनाया गया। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के कोई भी जिम्मेदार पदाधिकारी कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं हैं। लेकिन लोगों का कहना है कि जब कोरोना वायरस भगाने की जिम्मेदारी उठाने वाले लोग ही ऐसा करेंगे तो आम लोग क्या कर सकते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in