corona-patients-are-being-provided-with-proper-medical-care-giriraj-singh
corona-patients-are-being-provided-with-proper-medical-care-giriraj-singh

कोरोना मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही है समुचित चिकित्सा व्यवस्था : गिरिराज सिंह

बेगूसराय, 01 मई (हि.स.)। केंद्रीय पशुपालन, डेयरी एवं मत्स्य पालन मंत्री गिरिराज सिंह ने कोरोना संक्रमण में वृद्धि के मद्देनजर शनिवार को सदर अस्पताल बेगूसराय समेत जिले के कई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कोरोना संक्रमण की जांच, इलाज और टीकाकरण के संबंध में आवश्यक जानकारी लेने के साथ-साथ इलाज के लिए उपलब्ध सुविधाओं की भी जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। अपने संसदीय क्षेत्र बेगूसराय के दो दिवसीय दौरे पर आए गिरिराज सिंह ने सबसे पहले सदर अस्पताल का निरीक्षण किया तथा एक-एक बिंदुओं पर जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र के अस्पतालों का जायजा लिया। गिरिराज सिंह ने कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच अस्पतालों में इलाज की समुचित व्यवस्था करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय बधाई के पात्र हैं। ऑक्सीजन के लिए मचे हाहाकार के बीच नई व्यवस्था के तहत ऑक्सीजन की समुचित व्यवस्था करने के लिए बेगूसराय के डीएम भी बधाई के पात्र हैं। बेगूसराय ही नहीं, खगड़िया, नवगछिया, समस्तीपुर, मुंगेर, जमुई समेत अन्य दूरदराज के लोगों को भी ऑक्सीजन मिल रहा है। इसके लिए जिला प्रशासन की पूरी टीम बधाई के पात्र हैं। सभी स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं का आज निरीक्षण किया, सभी कोरोना वारियर्स दिन-रात रोगी देखभाल में लगे हुए हैं। बेगूसराय सदर अस्पताल में आईसीयू, डायलिसिस, वेंटीलेटर और कोवेड वार्ड सुचारू रूप से काम कर रहा है। आने वाले समय में जरूरत के हिसाब से सेवाएं और भी सुदृढ़ की जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से बात हुई है, उन्होंने कहा है कि किसी भी चीज की कमी नहीं होगी। गिरिराज सिंह ने लोगों से अपील किया है कि कोरोना को भगाना है तो नियमों का पालन करें। मास्क लगाएं, समय-समय पर हाथ साफ करते रहें, सैनिटाइजेशन करेंं, सोशल डिस्टेंस का पालन करें। तभी हम कोरोना को मात दे सकेंगे, यह पिछले साल से बहुत अधिक भयावह रूप लेकर आया है। लेकिन डरने की जरूरत नहीं है, सिर्फ सतर्क होकर इसके खिलाफ लड़ाई लड़नी होगी। कोरोना भयावह रूप ले चुका हैै,इसलिए सभी लोग सतर्क रहें, सुरक्षित रहें और नियमों का पालन करें, तभी हारेगा कोरोना और जीतेंगे हम। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in