corona-killed-three-people-in-bhojpur-in-patna-negligence-between-vaccine-reports-has-resulted
corona-killed-three-people-in-bhojpur-in-patna-negligence-between-vaccine-reports-has-resulted

भोजपुर के तीन लोगों की पटना में कोरोना ने ली जान,वैक्सीन की खबरों के बीच लापरवाही का है नतीजा

आरा,23 जनवरी(हि.स.)।वैश्विक महामारी कोरोना की वैक्सीन का भारत मे अविष्कार होने और लोगो तक अब पहुंच रहे वैक्सीन के बीच लोगो की बढ़ती लापरवाही ने भोजपुर में खतरे की घण्टी बजा दी है।भोजपुर जिले में गत तीन दिन में तीन लोगों की जान कोरोना के कारण हुई है।ये मौतें पटना के निजी अस्पतालों में हुई है। बावजूद इसके कोविड-19 को लेकर लोग लापरवाह बने हुए हैं।वैक्सीन के आने की खबर से उत्साहित लोग अब मास्क, सेनेटाइजर और शारीरिक दूरी का ख्याल नही रख रहे हैं। भोजपुर में अब तक 5091 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं जिनमे से 5026 लोग स्वस्थ हुए हैं।यहां वैश्विक महामारी कोरोना से कुल 47 लोगो की मौत हो चुकी है।अभी भी जिले में कुल 18 कोरोना संक्रमित केस एक्टिव है। कोरोना के वैक्सीन के लोगो के बीच पहुंच के बीच कोरोना से सावधानी नही बरती जा रही है और नतीजा है कि कोरोना अपना रंग दिखा रहा है। आरा सहित जिले के कई स्वास्थ्य केंद्रों पर पूर्व की तरह कोरोना जांच का सिलसिला चल रहा है।इन केंद्रों पर कोरोना के जांच भी जारी है और इन सब के साथ लापरवाही और असावधानी ने फिलहाल तीन दिनों के भीतर तीन लोगों की जान ले ली है। जिले में कोरोना के कारण हुई मौत के बाद अब लापरवाही और असावधानी बरतने वाले लोगो के बीच एकबार फिर से हड़कम्प मच गया है। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in