corona-infected-1549-recovery-7296-and-52-died-in-the-district
corona-infected-1549-recovery-7296-and-52-died-in-the-district

जिले में कोरोना संक्रमित 1549, रिकवर 7296 व 52 की मौत

सहरसा,16 मई (हि.स.)। जिले में संक्रमण की दर में लगातार पिछले कुछ दिनों से कमी आ रही है। जबकि अब भी काफी सतर्क एवं सावधानी रखने की आवश्यकता है।संक्रमितों की संख्या में कमी हुई है। वहीं चार लोगों की शनिवार को भी मौत कोरोना से हुई है। हालांकि लॉकडाउन लगने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या में गिरावट आ रही हैं एवं मरीजों के ठीक होने की रफ्तार में भी तेजी आयी है। शनिवार को जहां 167 संक्रमित पाये गए।वहीं 273 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जिलाधिकारी कौशल कुमार आम लोगों से लगातार सावधानी बरतने की अपील कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिले में संक्रमितों की संख्या में अब काफी कमी आ रही है। रविवार को संक्रमितों की संख्या 1549 है।जिनका इलाज होम आइसोलेशन एवं सदर अस्पताल में किया जा रहा है। इनमें 20 लोगों का कोविड केंद्र पर जबकि चार मरीजों का आइसीयू में ईलाज चल रहा है।अबतक 31 मरीजों को बेहतर इलाज के लिए उच्च संस्थान रेफर किया गया है। उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में 8925 पॉजिटिव मरीज पाए गए। जिनमें 7296 मरीज रिकवर होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं। कोरोना संक्रमण को लेकर पूरे जिले में 315 कंटेंटमेंट जोन बनाए गए हैं।जिनमें 189 शहरी क्षेत्र में एवं 126 ग्रामीण क्षेत्र में बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि अब तक कोरोना संक्रमण से कुल 48 लोगों की मौत हुई है। शनिवार को 2089 लोगों को कोरोना वैक्सीन का प्रथम डोज दिया गया है।जिनमें 18 से 44 आयुवर्ग के 17 सौ लोगों को प्रथम डोज दिया गया है। जबकि 198 लोगों को दूसरा डोज दिया गया है। कुल एक लाख 37 हजार लोगों को प्रथम डोज दिया गया है। जबकि 32 हजार 219 लोगों को दूसरा डोज कोरोना वैक्सीन का दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in