corona-guidelines-showing-police-officers-and-public-representatives-are-being-defied
corona-guidelines-showing-police-officers-and-public-representatives-are-being-defied

पुलिस अधिकारी व जनप्रतिनिधि ही दिखा रहे कोरोना गाइडलाइंस को ठेंगा

नवादा,24 मार्च (हि.स.)।नवादा एसपी के आदेश पर शांतिपूर्ण होली संपन्न कराने के उद्देश्य आयोजित विभिन्न थानों में बुधवार को शांति समिति की बैठक में पुलिस अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने खुलकर बिना मास्क लगाकर व बिना दो गज दूरी के बैठक कर कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाई है । नवादा पुलिस का फेशबुक पेज स्वयं इसकी पुष्टि कर रही है।जिसका कोई देखनहार नहीं है। आए दिन जिलाधिकारी जसपाल मीणा के आदेश पर नवादा के चौक चौराहे व ग्रामीण इलाकों में कोरोना महामारी की भयावहता को देखते हुए मास्क लगाना व दूरी मेंटेन करना अनिवार्य आदेशित किया गया ।वहीं पुलिस कप्तान के आदेश पर विभिन्न थानों में आयोजित शांति समिति की बैठक में पुलिस अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों द्वारा खुलेआम मास्क नहीं लगा कर करोना नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। नवादा में एसपी के नाम पर बुलाये गए प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी यह नजारा देख गया।दुर्भाग्यनक है कि नवादा नगर के विभिन्न चौक चौराहों पर मास्क नहीं लगाने वालों को फटकार लगाकर जुर्माना वसूले जा रहे हैं ।वही नवादा के पुलिस कप्तान के आदेश पर थानो में आयोजित शांति समिति की बैठक में उपस्थित पुलिस अधिकारी व जनप्रतिनिधि कोरोना गाइडलाइन की खुलेआम धज्जियां उड़ा कर सरकारी आदेश को ठेंगा दिखा रहे हैं ।इस तरह के कारनामों से प्रशासनिक आदेश एक तरह का मजाक बनकर रह गई । आखिर जब सरकारी आदेश को पुलिस महकमे के लोग ही नहीं मानेंगे तो कौन ईसे मानकर पालन करा पाएगा ।एसपी फोन उठाकर इन बातों का जवाब देना उचित नहीं समझती है ।अब इनके विभागों कीे शिकायत लोग कहां पहुंचाएं। कहना मुश्किल है ।फिलहाल पुलिस अधिकारियों द्वारा ही कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है ।जिससे नवादा जिले में कोरोना महामारी फैलने की आशंका व्यक्त की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in