उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी और विधानसभा अध्यक्ष  की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई
उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी और विधानसभा अध्यक्ष की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई

उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी और विधानसभा अध्यक्ष की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई

विधान परिषद के सभापति के संक्रमित होने के बाद कराई थी जांच पटना, 05 जुलाई (हि.स.)। उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। रिपोर्ट आने के बाद सुशील मोदी ने राहत की सांस ली और भगवान को धन्यवाद दिया। रविवार को उन्होंने ट्वीट कर यह जानकारी दी। सुशील मोदी के करीबी स्टाफ की रिपोर्ट भी निगेटिव आई है। विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी की रिपोर्ट भी निगेटिव आई है। बिहार विधानपरिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह और उनके 6 परिजन शनिवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। एक जुलाई को एक समारोह में सभापति के साथ होने के चलते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐहतियात में खुद पहल कर अपनी और अपने 16 स्टाफों की जांच कराई थी। सभी कोरोना निगेटिव पाए गए। बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह को कोरोना होने के बाद सियासी गलियारे में हड़कंप मच गया था। आनन-फानन में सीएम नीतीश कुमार समेत डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, मंत्री श्रवण कुमार समेत कई विधान पार्षदों के सैंपल जांच के लिए लिये गये थे। मुख्यमंत्री समेत सीएम आवास के 16 लोगों की रिपोर्ट शनिवार रात ही निगेटिव आ गई थी और अब उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी रविवार को निगेटिव पाए गए हैं। विधान परिषद के सभापति के बेटे, बहू और पीए भी कोरोना पॉजिटिव बिहार विधान परिषद सभापति अवधेश नारायण सिंह के अलावा उनके पीए, पुत्र और पुत्रवधू भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। सभी का पटना एम्स में इलाज चल रहा है। सभापति को पिछले दिनों बुखार हुआ तो उन्होंने अपनी जांच कराई। इसमें कोरोना निगेटिव निकला। इसके बाद वे आश्वस्त हो गए और अपना रूटीन कार्य करने लगे। बाद में परेशानी महसूस करने पर उन्होंने फिर कोरोना की जांच कराई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in