मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव

पटना,05 जुलाई(हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कोरोना नहीं है। उनके सैंपल की जांंच रिपोर्ट कल देर रात आ गई जो नेगेटिव पाई गई। अभी राज्य के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी के सैंपल की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है। उम्मीद है इन दोनों की रिपोर्ट रविवार को यानी आज किसी समय आ जायेगी। दरअसल विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह का पूरा परिवार , उनके आप्त सचिव और सुरक्षाकर्मियों को कोरोना हो गया है। शनिवार को जब इसका पता चला तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार , उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी , विधान सभा अध्यक्ष विजय चौधरी इसलिए चिंतित हो उठे क्योंकि तीन दिन पहले नवनिर्वाचित विधान पार्षदों के शपथग्रहण समारोह में परिषद के सभापति के साथ ये सब लोग मंच पर बैठे थे। परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह को यहां एम्स में भर्ती कराया गया है जहां उनकी स्वास्थ्य फिलहाल स्थिर है। हिन्दुस्थान समाचार/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in