
पटना, 25 जुलाई (हि.स.)।बिहार में कोरोना की सुनामी आई हुई है और पटना इसका हॉटस्पॉट बनता जा रहा है। बिहार के बाहर से इलाज के लिए आने वाले मरीजों की वजह से स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से शनिवार को जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक राज्य में एक दिन में कोरोना के 2803 मरीज मिले हैं। पिछले चार माह में एक दिन में पहली बार इतने अधिक मरीज मिले हैं । शनिवार को केवल पटना में एक साथ 544 कोरोना के मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो 23 जुलाई को राज्य में सबसे ज्यादा 1782 मामलों की पुष्टि हुई थी जबकि 24 जुलाई को 1021 लोग पॉजिटिव पाए गए थे। इस आंकड़े के साथ राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ कर 36314 हो गई है। 23 जुलाई की बात करें तो स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक सबसे ज्यादा जिन जिलों में मामले सामने आए हैं उनमें राजधानी पटना में 228, रोहतास में 149, वैशाली में 109, कटिहार में 175 और भोजपुर में 101 मामले सामने आए थे। बिहार के 38 जिले में से 37 में कोरोना का संक्रमण हो चुका है। हिन्दुस्थान समाचार/ मुरली/विभाकर-hindusthansamachar.in