corona-afflicted-prisoner-sent-from-dm39s-stronghold-one-dead
corona-afflicted-prisoner-sent-from-dm39s-stronghold-one-dead

डीएम के शख्त तेवर से कोरोना पीड़ित कैदी भेजा गया पटना, एक की मौत

नवादा, 03 मई (हि.स.)। डीएम यशपाल मीणा के सख्त आदेश के बाद दो दिनों तक नवादा जेल में तड़प रहे कोरोना पीड़ित कैदी को सोमवार को इलाज के लिए पटना भेजा गया ।वहीं पुलिस की लापरवाही के कारण वारिसलीगंज के कैदी राममूर्ति की मौत नवादा सदर अस्पताल देर से लाए जाने के कारण हो गया। पीड़ित के परिजनों की सूचना पर जब एसपी को दो-दो बार फोन किया गया तो उन्होंने मोबाईल फोन तक नहीं उठाई ।परिजनों की चित्कार के बाद डीएम यशपाल मीणा को जानकारी देने के दस मिनट के भीतर ही कोरोना से तड़प रहे कैदी को पीएमसीएच के लिए भेज दिया गया ।जबकि कैदी को चिकित्सकों ने रविवार की सुबह ही भेजने को कहा था ।जिस पर कारा अधीक्षक अभिषेक कुमार ने पुलिस लाइन के सर्जेंट मेजर को जल्द पुलिस बल मुहैया कराने का पत्र लिखा था ।सार्जेंट मेजर के मनमानी के कारण 2 दिनों से मरीज तड़प रहा था ,पर वे अपने वर्दी की गर्मी दिखाने में मशगूल थे । हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in