convergence-action-plan-meeting-for-the-success-of-nutrition-campaign
convergence-action-plan-meeting-for-the-success-of-nutrition-campaign

पोषण अभियान की सफलता के लिए हुई अभिसरण कार्ययोजना की बैठक

बेगूसराय, 28 मार्च (हि.स.)।पोषण अभियान की सफलता के लिए डीएम अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिला अभिसरण कार्ययोजना की बैठक कारगिल विजय सभा भवन में आयोजित की गई। राष्ट्रीय पोषण मिशन अभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर आयोजित इस बैठक में स्वास्थ्य, जीविका, शिक्षा, पीएचईडी, ग्रामीण विकास विभाग, पंचायतीराज, आईसीडीएस के साथ अन्य विभागों के पदाधिकारी, केयर इंडिया के जिला प्रतिनिधि, पीरामल फाउंडेशन के जिला प्रतिनिधि समेत अन्य विभागों के प्रतिनिधि शामिल हुए। डीएम अरविन्द कुमार वर्मा ने कहा कि बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य में बेहतर सुधार के लिए जन जागरूकता सभी प्रखंडों में किया जा रहा है। जन जागरूकता को लेकर पोषण परामर्श केंद्र प्रखंडों में पोषण पखवाड़ा के तहत चलाए जा रहे अभियानों की समीक्षा करते हुए बेहतर एवं असरदार तरीके से कार्यों के कार्यान्वयन के लिए कई महत्वपूर्ण जानकारी दिए गए। उन्होंने बताया कि विशेष अभियान के तहत पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया गया है। यह गर्भवती महिलाओं, धात्री महिलाओं, किशोरियों एवं शिशुओं को बेहतर पोषण के स्रोतों की जानकारी देकर उस क्षेत्र में व्यवहार परिवर्तन लाने का मिशन है। साथ ही बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए छह माह तक केवल स्तनपान को बढ़ावा देने एवं छह माह के बाद मां के दूध के साथ-साथ पूरक आहार की आदत को बढ़ावा देना और संपूर्ण टीकाकरण के लिए भी प्रेरित करना होगा। ताकि मां और बच्चे की स्वास्थ्य बेहतर रहे तथा बच्चे और माताओं को कुपोषण से मुक्ति मिल सके। बैठक में आईसीडीएस जिला प्रोग्राम पदाधिकारी रचना सिन्हा ने पोषण अभियान के उद्देश्य और लक्ष्य के संबंध में जानकारी दी। वहीं, पोषण अभियान के जिला परियोजना सहायक अश्विनी कौशिक ने आयोजित किये जा रहे पोषण पखवाड़ा पर विस्तार से जानकारी दी गई एवं जिला अभिसरण कार्ययोजना पर चर्चा करते हुए संबंधित जानकारी से जिला समन्वय समिति को अवगत कराया। रचना सिन्हा ने कहा कि जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर कुपोषण दूर करने के लिए बच्चों को वजन के साथ-साथ बच्चों की लंबाई भी लिया जा रहा है, जिससे बच्चों का ग्रोथ मॉनिटरिंग सुचारू रूप से किया जा सके। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in