control-room-for-subsidized-food-distribution-and-public-issues-set-up-in-ara
control-room-for-subsidized-food-distribution-and-public-issues-set-up-in-ara

आरा में अनुदानित खाद्य वितरण एवं जनसमस्याओं के नियंत्रण कक्ष की हुई स्थापना

आरा,6 मई(हि. स)। वैश्वीक महामारी कोरोना वायरस की दूसरी लहर में बिहार राज्य के अनेक जिलों के साथ भोजपुर जिला में भी कोरोना पॉजिटिव मामले निरन्तर बढ़ रहे हैं। कोरोना महामारी की खराब होती जा रही स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार के आदेश के आलोक में भोजपुर जिले में भी अतिरिक्त प्रतिबंध लागू किए हैं। राज्य सरकार के आदेश के आलोक में आगामी 15 मई तक यह प्रतिबंध अनवरत लागू रहेगा। राज्य सरकार के आदेश के आलोक में सदर आरा अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत लोगो के सहायतार्थ कोविड-19 के अंतर्गत दिए गए दिशानिर्देशों का अनुपालन के साथ साथ खाद्य एवं एनएफएसए योजना अंतर्गत अनुदानित खाद्यान्न वितरण का कार्य शुरू किया गया है। यही नहीं अनुमंडल कार्यालय सदर आरा से संबंधित रहने वाले लोगो की समस्याओं के समाधान के लिए अनुमंडल कार्यालय सदर आरा में एक नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है ।इस नियंत्रण कक्ष की मॉनिटरिंग आरा सदर एसडीओ वैभव श्रीवास्तव करेंगे। इस नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 06182 248359 है। नियंत्रण कक्ष के संचालन को लेकर पूर्वाह्न 8:00 बजे से अपराह्न 10:00 बजे तक अलग-अलग पालियों में कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। कर्मियों के द्वारा प्राप्त परिवादो को रजिस्टर में अंकित करते हुए दूरभाष एवं व्हाट्सएप के माध्यम से त्वरित गति से निदान कराया जाने का आदेश दिया गया है। जगदीशपुर और पीरो अनुमंडलों में स्थित सामुदायिक रसोई में भोजन करने को लेकर लोगो के आने जाने का सिलसिला शुरू हो गया है।अंचलाधिकारियों की देख रेख में प्रशासनिक स्तर पर स्थापित सामुदायिक रसोई से गरीबो को बड़ी राहत मिल रही है।इन रसोइयों में भोजन और पानी की व्यवस्था की गई है। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in