Continuous ambient air quality monitoring station to be established soon in Bettiah
Continuous ambient air quality monitoring station to be established soon in Bettiah

बेतिया में शीघ्र स्थापित होगा कांटिन्यूअस एंबिएंट एयर क्वालिटी माॅनिटरिंग स्टेशन

बेतिया, 07 जनवरी (हि.स.)। बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद राज्य में परिवेशी वायु गुणवत्त निगरानी प्रणाली को सुदृढ़ करने हेतु लगातार प्रयासरस है। इस हेतु राज्य के कई स्थलों पर कांटिन्यूअस एंबिएंट एयर क्वालिटी माॅनिटरिंग स्टेशन का अधिष्ठापन कराया जा रहा है। इसी कड़ी में बेतिया में भी एयर क्वालिटी माॅनिटरिंग स्टेशन का अधिष्ठापन कराया जाना है ताकि वायु प्रदूषण से बचाव हेतु ससमय कारगर कदम उठाया जा सके। इसके लिए बेतिया समाहरणालय परिसर में स्थल का चयन भी कर लिया गया है। बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के प्रतिनिधियों द्वारा अधिष्ठापन स्थल का भौतिक निरीक्षण किया गया तथा एयर क्वालिटी माॅनिटरिंग स्टेशन हेतु आगे की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है। इस संदर्भ में जिलाधिकारी कुंदन कुमार द्वारा कार्यालय प्रकोष्ठ में समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी। इस बैठक में अपर समाहर्ता, नंदकिशोर साह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि एयर क्वालिटी माॅनिटरिंग स्टेशन (सीएएक्यूएमएस) पश्चिम चम्पारण जिले के लिए अत्यंत ही लाभकारी है। इससे हवा की शुद्धता तथा हानिकारकता की सटीक जानकारी मिल जाती है। इसके माध्यम से वायु प्रदूषण को कम करने में जिला प्रशासन को सहायता मिलेगी। उन्होंने बताया कि एयर क्वालिटी माॅनिटरिंग स्टेशन रियल टाइम अथवा तुरंत डाटा लिया जा सकता है। इसमें एक एलईडी डिस्पले बोर्ड भी लगा रहता है जिस पर हवा की क्वालिटी की जानकारी समय-समय पर दी जाती रहती है। इसमें सेंसर लगे होते हैं जो हवा में मौजूद विभिन्न गैसों और धूलकण की मात्रा को बताता है। इसमें लगी मशीन निश्चित अंतराल पर खुद से हवा का सैंपल लेती रहती है और बताती है कि अभी हवा कितनी शुद्ध या हानिकारक है। एयर क्वालिटी माॅनिटरिंग स्टेशन सेन्ट्रल पोलुशन कन्ट्रौल बोर्ड, दिल्ली के सर्वर से जुड़ा रहता है। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निदेश दिया कि एयर क्वालिटी माॅनिटरिंग स्टेशन की शीघ्रातीशीघ्र अधिष्ठापन हेतु सभी प्रक्रियाओं को अविलंब पूरा किया जाय। अपर समाहर्ता द्वारा बताया गया कि एयर क्वालिटी माॅनिटरिंग स्टेशन के अधिष्ठापन हेतु खेसरा संख्या-7746, रकबा 0.74 डी0 उपलब्ध करा दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in