consumer-grievance-redressal-cell-formed
consumer-grievance-redressal-cell-formed

उपभोक्ता शिकायत निवारण कोषांग गठित

दरभंगा, 29 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना (कोविड-19) की दूसरी लहर से आम जन जीवन प्रभावित है। इस बीच जिला अंतर्गत ऐसी अनेक शिकायतें प्राप्त हो रही है कि कई व्यवसायिक प्रतिष्ठान इस आपदा की स्थिति में निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत वसूल रहे हैं। साथ ही विभिन्न आवश्यक आवश्यकता वाले वस्तुओं की कीमतें भी बढ़ाकर लेने संबंधी शिकायतें प्राप्त हो रही है। इसको लेकर जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. द्वारा जिला आपूर्ति पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, बेनीपुर, बिरौल, सभी अंचलाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को आदेश दिया है कि अपने अपने क्षेत्र में इस संबंध में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें। साथ ही ऐसी गतिविधियों में संलिप्त दोषियों के विरूद्ध कानूनी एवं विभागीय करते हुए लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई की जाए। इसके अलावे सभी प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी को भी अपने स्तर से अपने क्षेत्र में पर्यवेक्षण एवं समुचित कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि यह जनहित से सीधा जुड़ा हुआ विषय है, सभी संबंधित पदाधिकारी सख्त कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अपने भ्रमण के दैनिक प्रतिवेदन अनुमंडल पदाधिकारी एवं जिला आपूर्ति पदाधिकारी को भेजना सुनिश्चित करेंगे। इसके लिए जिला स्तर पर जिला आपूर्ति कार्यालय में जिला उपभोक्ता शिकायत निवारण कोषांग गठित किया गया है, जिसके दूरभाष संख्या-06272-245374 पर शिकायत प्राप्त करने की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही जिला आपूर्ति पदाधिकारी को इसका दैनिक अनुश्रवण करने का निर्देश दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/मनोज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in