construction-work-of-damaged-bridge-approach-started-near-nauvatoli-under-barsoi-subdivision
construction-work-of-damaged-bridge-approach-started-near-nauvatoli-under-barsoi-subdivision

बारसोई अनुमंडल अंतर्गत नौवाटोली के पास क्षतिग्रस्त पुल एप्रोच का निर्माण कार्य शुरू

कटिहार, 30 मई (हि.स.)। बारसोई अनुमंडल के आजमनगर से सलमारी तक जाने वाली आरसीसी सड़क पर बना पुल का एप्रोच नौवाटोली के पास क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसकी मरम्मती का काम युद्ध स्तर पर शुरू हो गया है। बिहार राज्य पुल निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता भगवान राम ने रविवार को पत्रकारों को बताया सभी पुल निर्माण विभाग ने कनीय अभियंताओं को सख्त निर्देश दिया है। निर्माण कार्य में लापरवाही एवं कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके लिए वे स्वयं क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुल के नीचे से ही गिट्टी बोरी भरकर एप्रोच एवं कटाव निरोधी कार्य युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया गया है। यह सालमारी से बारसोई अनुमंडल को जोड़ने वाली मुख्य सड़क है। कार्यपालक अभियंता ने कहा कि बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान 'यास' की वजह से भारी बारिश होने के कारण काफी नुकसान पुल एवं एप्रोच को हुआ है। उन्होंने कहा कि समय से पूर्व कार्य को पूरा कर लिया जाएगा। इस संदर्भ में भाकपा माले के विधायक कामरेड महबूब आलम ने कार्यपालक अभियंता पुल निर्माण विभाग को सख्त निर्देश दिया है। उन्होंने आम जनता से अपील किया है कि आने वाले समय मे इस तरह का रेन कट होता है तो इसकी सूचना उन्हें अविलंब दें। विधायक ने कहा कि विभाग लगातार मॉनिटरिंग कर रही है और वे स्वयं क्षेत्र का कमान संभाल रखे हैं। पुल निर्माण विभाग के जूनियर इंजीनियर रवि कुमार भी लगातार पुल निर्माण का निरीक्षण कर मजदूरों के साथ मिलकर युद्ध स्तर पर कार्य शुरू कर दिया गया है। क्षेत्र की जनता ने पुल निर्माण विभाग को बधाई दी है। हिन्दुस्थान समाचार/विनोद/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in