consensus-reached-on-organizing-chetna-camp-in-scheduled-caste-and-tribe-dominated-areas
consensus-reached-on-organizing-chetna-camp-in-scheduled-caste-and-tribe-dominated-areas

अनुसूचित जाति व जनजाति बहुल क्षेत्रों में चेतना शिविर आयोजन करने पर बनी सहमति

किशनगंज 06 मार्च (हि.स.)।किशनगंज जिला अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण संबंधित मामलो की समिति की बैठक में अनुसूचित जाति व जनजाति बहुल क्षेत्रों में चेतना शिविर आयोजन करने पर सहमति बनी। जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने वेश्म में जिला कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिया कि संबंधित आवंटन प्राप्त कर शिविर आयोजन के संबंध में कार्रवाई करें। कतिपय वादों में पाया गया की कांड के गवाह तथा अनुसंधानकर्ता के द्वारा अनुपस्थित रहने पर ततसंबंध में अनावश्यक विलम्ब हो रहा है। उन्होंने विशेष लोक अभियोजक को एसे मामलो की सूची उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया ताकि संबंधित पदाधिकारियों से कारण पृच्छा नोटिस करते हुए निर्देश दिया जाय। डीएम डॉ प्रकाश की अध्यक्षता में समिति की आहुत हुई बैठक में प्रभारी अपर समाहर्ता,लोक शिकायत, राहुल वर्मन जिला कल्याण पदाधिकारी,विशेष लोक अभियोजक सहित एवं थानाध्यक्ष, एसटी/एससी थाना के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार /सुबोध

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in