राजभवन मार्च में शामिल कांग्रेसी नेताओं ने ली जमानत
राजभवन मार्च में शामिल कांग्रेसी नेताओं ने ली जमानत

राजभवन मार्च में शामिल कांग्रेसी नेताओं ने ली जमानत

राजभवन मार्च में शामिल कांग्रेसी नेताओं ने ली जमानत पटना, 02 अगस्त (हि.स.) । जिला प्रशासन से बिना अनुमति लिए राजभवन मार्च निकालने वाले कांग्रेसी नेताओं को थाने से जमानत मिल गई है। इस मामले में केस दर्ज होने के बाद रविवार को सचिवालय थाने से कांग्रेसी नेताओं को जमानत लेनी पड़ी है। सचिवालय थाना प्रभारी मितेश कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि जमानत लेने वालों में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा, विधान पार्षद प्रेमचंद मिश्र, विधायक राजेश राम, श्याम सुंदर धीरज समेत कुल 27 कांग्रेसी नेता शामिल थे। इस मामले में कुल 50 कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ महामारी अधिनियम समेत अन्य धाराओं में दंडाधिकारी की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया था। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजस्थान में लोकतंत्र की हत्या होने का आरोप लगाते हुये बिना अनुमति के ही पिछले दिनों राजभवन मार्च किया था। इसके बाद मुकदमा दर्ज होने के कारण सभी कांग्रेस नेताओं को जमानत लेनी पड़ी है। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव रंजन /विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in