congress-protests-against-price-hike-of-petroleum-products
congress-protests-against-price-hike-of-petroleum-products

कांग्रेस ने पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य वृद्धि के विरोध में प्रदर्शन किया

गया, 16 फरवरी (हि.स.)। कांग्रेस पार्टी की ओर से पेट्रोलियम पदार्थों विशेष रूप से रसोई गैस मेंं मूल्यवृद्धि वापस लेने की मांग को लेकर मंगलवार को प्रदर्शन किया गया। कांग्रेस ने सब्सिडी राशि समय रहते बैंक खातों में नियमित भेजने की मांग की।कांग्रेस पार्टी के नेता कार्यकर्ता ने स्थानीय चौक स्थित इंदिरा गांधी प्रतिमा स्थल प्रांगण में प्रदर्शन कर पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्यवृद्धि के विरोध में आवाज बुलंद की। अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह मगध प्रमंडल कांग्रेस प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार तेल कंपनियों को रसोई गैस मूल्यवृद्धि के लिए खुली छूट दे रखी है। रसोई गैस का मूल्य विगत कुछ महीने में 200 रुपया से ज्यादा बढ़ा दिया गया है।आमजन त्राहि-त्राहि कर रहा है। सब्सिडी की राशि भी 70- 75 रुपया ही कई महीने पर उपभोक्ताओं के बैंक खातों में आता है। जबकि उपभोक्ताओं को प्रतिमाह प्रति सिलिंडर 372 रुपया मिलनी चाहिए। नेताओओ ने कहा कि आज यही सत्ता में बैठे लोग जब यू पी ए की सरकार में रसोई गैस के दामों में वृद्धि होती थी तो संसद से लेकर सड़क तक हाय तौबा मचाने, तत्कालीन प्रधानमंत्री को भाजपा की महिला नेत्रियों द्वारा चुंडिया तक भेजने की बाते की जाती थी।आज सत्ता में बैठे वही लोग इस मुद्दे पर गूंगे-बहरे बने हुए है। नेताओ ने कहा की उज्जवला योजना के उपभोक्ता भी मोदी सरकार से ठगे महसूस कर रहे हैं। क्योंकि उन्हें एक बार के बाद दोबारा रसोई गैस सिलेंडर नहीं मिला है। नेताओ ने केंद्र सरकार से अविलंब घरेलू रसोई गैस मूल्यवृद्धि वापस लेने एव सब्सिडी की पूरी राशि समय पर उपभोक्ताओं के बैंक खातों में भेजने की मांग की है। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in