congress-protest-against-central-government-policies
congress-protest-against-central-government-policies

केंद्र सरकार के नीतियों के विरोध में कांग्रेस ने दिया धरना

सहरसा,25 मार्च(हि.स.)। जिला मुख्यालय स्थित स्टेडियम के बाहर कांग्रेस समेत मुख्य मोर्चा संगठन युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, इंटक, महिला कांग्रेस ने गुरुवार को एक दिवसीय धरना दिया। स्टेडियम के निकट धरना स्थल पर एकदिवसीय धरना के बाद कांग्रेस शिष्टमंडल ने तीनों कृषि कानून को वापस करने को ले प्रधानमंत्री के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा । धरना के अध्यक्षता कर रहे कांग्रेस वरीय नेता विमलकांत झा ने कहा कि केन्द्र सरकार के द्वारा लाये गए किसान विरोधी तीनों काले कानून के विरोध में पूरे देश में किसान आंदोलन चल रहा है। किसानों के समर्थन में कांग्रेस पार्टी सड़क से संसद के सदन तक मुखर आवाज उठा रही है । बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के निर्णय के आलोक में 25 मार्च को केन्द्र सरकार के विरूद्ध प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया । सहरसा जिला कांग्रेस शिष्टमंडल केन्द्र सरकार से मांग करती है कि किसानो के हित में तीनो काले कानून को अविलंब वापस ली जाय । हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in