congress-picketing-against-price-hike-phased-agitation-announced
congress-picketing-against-price-hike-phased-agitation-announced

मूल्य वृद्धि के विरुद्ध कांग्रेस का धरना, चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा

नवादा 11 जून (हि.स.)। कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष सतीश कुमार उर्फ मनटन की अध्यक्षता में शुक्रवार को डीजल पेट्रोल की मूल्य में बेतहाशा हो रही वृद्धि के खिलाफ एक दिवसीय धरना दिया गया। जिलाध्यक्ष सिंह ने शहर के बीच पेट्रोल पंप पर डाई धरने में केंद्र व राज्य सरकार पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि पेट्रोल और डीजल के दामों में वर्ष 2021 में 41 बार बढ़ाया गया।जिसके कारण कीमत आज 100 के पार हो गया है। दोनों आवश्यक वस्तुओं की मूल्य वृद्धि ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिया हैं । पार्टी के युवा नेता शिक्षाविद डॉ अनुज कुमार सिंह ने कहा है कि पेट्रोल डीजल कीमतों में वृद्धि का असर जीवन के हर वस्तु पर पड़ा है इसके कारण व्यापक मूल्य वृद्धि ने गरीबों का जीना हराम कर दिया मूल्य वृद्धि के विरोध चरणबद्ध आंदोलन की जरूरत है ताकि सरकार इस पर ध्यान देकर शीघ्र नियंत्रित करें । उन्होंने कहा कि पेट्रोल और डीजल के खुदरा मूल्य का बड़ा हिस्सा केंद्र और राज्य सरकार की ओर से वसूले जाने वाले विभिन्न प्रकार के कर और उपकर लगाए जाने के कारण है। जो केंद्र और राज्यों की आमदनी का एक मुख्य हिस्सा है । पेट्रोल डीजल की मूल्य वृद्धि का प्रभाव अन्य दैनिक उपयोग में आने वाले वस्तुओं और सेवाओं पर भी पड़ता है । जिसके कारण आम जनता की जेब पर काफी दबाव पड़ा है । इस अवसर पर उन्होंने केंद्र व राज्य सरकारों से पेट्रोल-डीजल पर लगाए गए विभिन्न प्रकार के करो से मुक्त करते हुए जीएसटी के दायरे में लाने की मांग की । जिसे की कीमत को कम व नियंत्रित किया जा सके। वही सरसो तेल की कीमतों में लगातार इजाफा से आमजन काफी परेशान हैं। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in