congress-picket-on-various-issues-including-agriculture-law
congress-picket-on-various-issues-including-agriculture-law

कृषि कानून समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर कांग्रेस ने दिया धरना

बेगूसराय, 25 मार्च (हि.स.)। कृषि कानून एवं स्थानीय ज्वलंत समस्याओं को लेकर गुरुवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष अर्जुन सिंह की अध्यक्षता एवं प्रदेश प्रभारी मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में समाहरणालय के दक्षिणी द्वार पर धरना दिया। मौके पर अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र की जुमलेबाज सरकार सिर्फ गलतफहमी में डालकर वोट लेती है और रोज नए कानून लागू करके देश की जनता को गुमराह कर रही है। कॉरपोरेट घराने के इशारे पर देश की प्रमुख कंपनी बीपीसीएल, एलआईसी, रेलवे, हवाई अड्डा बेच चुकी है। अब किसान की जमीन पर सरकार की नजर गई है, जमीन का मालिकाना हक सिर्फ उद्योगपतियों को देना चाहती है, जो जुर्म है। राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के निर्देश पर पूरे देश में किसान हितों में तीनों कृषि काला कानून के खिलाफ धरना दिया गया है। अब पंचायत एवं पांच अप्रैल को प्रखंड स्तर पर धरना का आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश से नियुक्त कार्यक्रम प्रभारी पूर्व विधायक मनोज कुमार सिंह ने कहा कि जनता अपने अधिकार की रक्षा के लिए जाग चुकी है। हमारे पूर्वजों ने अंग्रेजों के द्वारा लगाए गए कानून का विरोध किया था और यातनाओं को सहकर देश की जनता को अंग्रेजों के काले कानून से कांग्रेस पार्टी ने मुक्ति दिलाई। आज फिर जुमलेबाज सरकार के काले कानून से लड़ना होगा। बिहार विधानसभा के अंदर जो घटना हुआ, वह दिन काला दिवस मनाया जाएगा। इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि पुलिस के द्वारा विधानसभा के अंदर हस्तक्षेप कर कांग्रेस सहित सभी विपक्षी विधायकों महिला विधायकों को घसीट कर पीटा गया। इससे यह साफ जाहिर है कि बिहार सरकार का रवैया तानाशाही, हिटलर शाही है। धरना सभा का संचालन डॉ. रजनीश कुमार ने किया। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in