confirmation-of-possibility-of-death-in-liquor-in-nawada-only-after-viscera-report-karthikeya
confirmation-of-possibility-of-death-in-liquor-in-nawada-only-after-viscera-report-karthikeya

नवादा में शराब से मौत की संभावना पर विसरा रिपोर्ट के बाद ही पुष्टि: कार्तिकेय

नवादा, 3 अप्रैल (हि स)। पटना की पांच सदस्यीय जांच टीम ने कहा कि जांच पूरी होने पर ही शराब से 16 की मौत के जिम्मेवार दोषियों पर कार्रवाई होगी। मीडिया से बातचीत में उत्पाद आयुक्त बी कार्तिकेय धनजी ने शनिवार को कहा कि जिले में जो मौतें हुई हैं, प्रथम दृष्टया उन मौतों के पीछे अवैध शराब की सम्भावना हो सकती है। हालांकि इसकी अंतिम पुष्टि बेसरा व केमिस्ट जांच रिपोर्ट आने के बाद होगी। उन्होंने कहा पोस्टमार्टम होनेवाले दोनों के विसरा का जांच सैंपल भेजा गया है। इसके साथ ही इस सम्बंध में सात अलग अलग प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। अभी बहुत सारे इनपुट मिल रहे हैं। उस दिशा में कार्य चल रहा है। जिला प्रशासन के स्तर पर भी एसआईटी का गठन कर जांच की जा रही है। मामले को लॉजिकल इंड तक पहुंचाया जाएगा। आयुक्त ने कहा हमलोगों ने इंटेलिजेंस के आधार पर जांच की है। लापरवाही को लेकर उन्होंने कहा अभी हम जांच कर रहे हैं, ऐसे में अभी किसी पर आरोप लगाना गलत होगा। जजांच पूरी होने तक कुछ भी कहना सही नहीं होगा। उन्होंने कहा कि गठित टीम सभी बिंदुओं पर सघनता से जांच कर रही है जो भी दोषी पाए गए उन्हें उ किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। इस टीम में उत्पाद महानिरीक्षक अमृत राज, एसपी संजय सिंह सहित 5 अधिकारी शामिल हैं। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in