Condolence on the death of advocate, work of court stalled
Condolence on the death of advocate, work of court stalled

अधिवक्ता के निधन पर शोक, न्यायालय का कार्य ठप

अधिवक्ता के निधन पर शोक, न्यायालय कार्य ठप नवादा ,13 जनवरी (हि. स.)।नवादा सिविल कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता प्रदीप कुमार झा के निधन के कारण बुधवार को नवादा सिविल कोर्ट का काम ठप रहा ।अधिवक्ताओं और न्यायिक अधिकारियों ने अलग-अलग शोक सभा का आयोजन कर मृत अधिवक्ता की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की । सिविल कोर्ट अधिवक्ता संघ के पूर्व महासचिव ईश्वरी शर्मा की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन कर सैकड़ों अधिवक्ताओं ने मृत अधिवक्ता की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की ।अधिवक्ताओं ने कहा कि अधिवक्ता कल्याण कोष से मृत अधिवक्ता के परिजनों को सहायता राशि भी दी जाएगी ।अधिवक्ता संघ के महासचिव संत शरण शर्मा ने कहा कि अधिवक्ताओं की एक टीम के माध्यम से शीघ्र मृतक के परिजनों को सहायता राशि पहुंचाई जाएगी। दुर्भाग्य ही कहा जाएगा कि बीते वर्ष एक दर्जन से भी अधिक वरिष्ठ अधिवक्ताओं की मौत हो चुकी है । बीते वर्ष को अधिवक्ताओं ने मनहूस वर्ष की संज्ञा दी ।यहां करोना के कारण लगभग एक वर्ष तक न्यायालय के कामकाज नहीं हो सके। आर्थिक अभाव के कारण अवसाद से गुजर रहे कई अधिवक्ताओं ने भी दम तोड़ दिया। बावजूद इसके सरकार ने उन्हें किसी प्रकार की आर्थिक मदद नहीं की । सरकार ने कर्मचारियों, अधिकारियों तथा समाज के निचले वर्ग के लोगों को कोरोना में मदद की परअधिवक्ताओं के लिए किसी प्रकार की सहायता की व्यवस्था नहीं की गई जिससे अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त है । हिंन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in