condolence-meeting-on-the-death-of-two-entry-operators-of-nawada-job-demand
condolence-meeting-on-the-death-of-two-entry-operators-of-nawada-job-demand

नवादा के दो इंट्री ऑपरेटरों की दुर्घटना में मौत पर शोक सभा,नौकरी की मांग

नवादा 8 जून (हि स)। नवादा के दो डाटा इन्ट्री ऑपरेटर की बाईक दुर्घटना में मृत्यु के बाद मंगलवार को नवादा में शोक सभा का आयोजन कर मृत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई । संघ के नेता रजनी कुमारी ने बताया कि दोनों कर्मी बिहार शरीफ से नवादा ड्यूटी के लिए बाईक से आ रहे थे, इसी दरम्यान विपरीत दिशा से आते हुए बस से एक्सीडेंट हो गया। बिपिन बिहारी, जिला कृषि कार्यालय, नवादा एवं जितेन्द्र कुमार शर्मा प्रखंड कृषि कार्यालय, नवादा के डाटा इन्ट्री ऑपरेटर के पद पर कार्यरत थे। कृषि विभाग के कार्यालय नवादा में पदाधिकारी एवं कर्मियों ने इनकी आत्मा की शांति के लिए 02 मिनट का मौन रखा तथा जिले के सभी विभागों के कार्यालय में डाटा इन्ट्रीऑपरेटर के द्वारा मौन रखा गया। कृषि विभाग के पदाधिकारी अरविन्द कुमार झा ने इनके परिवार को आश्वासन देते हुए कहा कि इनकी कमी को पूरी नहीं की जा सकती है, ईश्वर इनकी आत्मा को शांति प्रदान करें एवं यथासंभव इन्हें मदद की जायेगी। संघ के नेता रजनी कुमारी ने बताया कि अगर दोनों मृतकों को मुआवजा नहीं दी जाएगी तोशाम आंदोलन की करें ताकि उनके परिजनों को सुरक्षित किया जा सके। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in