condemn-the-fatal-attack-on-the-assistant-teacher-and-demand-action
condemn-the-fatal-attack-on-the-assistant-teacher-and-demand-action

असिस्टेंट टीचर पर जानलेवा हमले की निंदा कर कार्रवाई की मांग

सहरसा, 09अप्रैल (हि.स.)।बीपीएससी सेलेक्टेड टीचर्स फोरम (बीएसटीएफ) ने स्नातकोत्तर हिंदी विभाग, तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय, भागलपुर के असिस्टेंट प्रोफ़ेसर डाॅ. दिव्यानंद के साथ हुई मारपीट एवं अभद्रता की निंदा की है। फोरम के नेताओं ने कहा है कि उक्त घटना से शिक्षादान करने वाले गुरूओं का अपमान हुआ है और विद्या मंदिर की गरिमा भी धूमिल हुई है।इस बावत फोरम की एक बैठक शुक्रवार को उपाध्यक्ष सह एमएलटी काॅलेज, सहरसा में रसायनशास्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रोफ़ेसर डॉ. संजीव कुमार झा की अध्यक्षता में हुई। इसमें उपस्थित सदस्यों ने उक्त घटना की निंदा की और इस पर आक्रोश व्यक्त किया।उपाध्यक्ष ने कहा कि महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय परिसर में राजभवन के निर्देशानुसार बेहतर होते शैक्षणिक माहौल के कारण कुछ अनुशासनहीन छात्र और असामाजिक तत्व असहज महसूस कर रहे हैं। यही लोग आए दिन कर्मठ शिक्षकों के खिलाफ संस्थान परिसर में साजिश रचने का काम करते हैं। इसी साजिश के कारण डाॅ. दिव्यानंद पर जानलेवा हमला हुआ। इसके पहले भी कई जगहों पर हमारे शिक्षकों पर हमले हुए हैं और धमकियां दी गई हैं। संघ के सदस्यों ने प्रशासन से इस घटना के आरोपित दोषियों के खिलाफ विधिसम्मत करवाई की मांग की ताकि महाविद्यालय, विश्वविद्यालय परिसर में शैक्षणिक माहौल तथा अनुशासन कायम रहे। मामले में अपेक्षित कार्रवाई नहीं होने पर आगे की रणनीति पर विचार हेतु फोरम की बड़ी बैठक बुलाई जाएगी।उक्त बैठक में डॉ विवेक कुमार, डॉ प्रफुल्ल कुमार सहित कई शिक्षक उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/अजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in