completion-of-work-within-the-time-limit-of-western-koshi-canal-projects--dm
completion-of-work-within-the-time-limit-of-western-koshi-canal-projects--dm

पश्चिमी कोशी नहर परियोजनाओं के संवेदक समय सीमा में करें कार्य पूर्ण- डीएम

मधुबनी, 11 जून, (हि.स.)। जिला के सभी पश्चिमी नहर कोशी प्रमंडलों में संवेदकों द्वारा राशि उठाव कर समय सीमा में योजनाओं को पूर्ण नही किए जाने की सूचना है। जिला पदाधिकारी अमित कुमार के अध्यक्षता में पश्चिमी कोशी नहर प्रमण्डल के सभी 9 प्रमण्डलों के कार्यपालक अभियंता के साथ शुक्रवार को समीक्षात्मक बैठक में यह जानकारी सार्वजनिक हुई है।डीएम ने अभियंताओं को राशि डकारने वाले सभी संवेदकों की सूची उपस्थापित करने व समय सीमा में कार्य पूरा करने का निर्देश दिया है। शुक्रवार को आयोजित समीक्षात्मक कार्यक्रम में विकास शाखा प्रभारी सहित जिला के सभी 9 कोसी प्रमंडलों के कार्यपालक अभियंताओं ने समीक्षात्मक बैठक में विभागीय कार्य प्रगतिशीलता विवरणी प्रस्तुत किया। आयोजित कार्यक्रम में जिला के मुनहरा बराज प्रमण्डल, जयनगर, पश्चिमी कोशी नहर प्रमण्डल, खजौली, , पश्चिमी कोशी नहर प्रमण्डल, बेनीपट्टी, पश्चिमी कोशी नहर प्रमण्डल, सकरी, पश्चिमी कोशी नहर प्रमण्डल, मधुबनी, कोशी नहर प्रमण्डल, सकरी, कार्यपालक अभियंता, पश्चिमी कोशी नहर प्रमण्डल, राजनगर,कोशी नहर प्रमण्डल, सकरी, कमला नहर प्रमण्डल, जयनगर, पश्चिमी कोशी नहर प्रमण्डल, झंझारपुर, पश्चिमी कोशी नहर प्रमण्डल, अंधराठाढ़ी के कार्यालय प्रभारियों ने भाग लिया। बैठक में पश्चिमी कोशी नहर परियोजना की प्रगति की समीक्षा के साथ-साथ कार्यान्वयन में आ रही बाधा, रैय्यतों को मुआवजा भुगतान, अतिक्रमण आदि की स्थिति की भी समीक्षा की गई। जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि कार्य में तेजी लाया जाय। योजनाओं को निर्धारित समय-सीमा के अंदर कार्य को पूर्ण कराया जाय जिससे किसानों को शीघ्र लाभ मिले। डीएम अमित कुमार ने प्रारम्भ की गई योजनाओं में अतिक्रमण की समस्या निष्पादित करााा के लिए सभी अंचलाधिकारी को विशेष पहल का निर्देश दिया है।अभियंंत्रण सेेेल ने संवेदकों द्वारा कार्य में अभिरूचि नहीं लेने की बात बताया। डीएम ने कहा कि संवेदक कार्य में अभिरूचि नहीं लेते हैं तो उनके प्राक्कलित राशि में कटौती की जायेगी। हिन्दुस्थान समाचार/लम्बोदर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in