complete-work-on-namami-gange-project-on-schedule-deputy-chief-minister
complete-work-on-namami-gange-project-on-schedule-deputy-chief-minister

नमामि गंगे परियोजना के कार्यों को तय समय पर करें पूरा: उप मुख्यमंत्री

-डिप्टी सीएम ने वर्चुअल बैठक में नमामि गंगे परियोजना के तहत चल रहे कार्यों की समीक्षा की पटना, 29 अप्रैल (हि.स.)। उप-मुख्यमंत्री-सह नगर विकास मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने गुरुवार को नगर विकास विभाग की वर्चुअल बैंठक में कहा कि गंगा की अविरलता और निर्मलता बरकरार रखने के उद्देश्य से नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत संचालित कार्यों को निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरी तत्परता एवं संवेदनशीलता के साथ पूर्ण करायें। तारकिशोर प्रसाद ने बैठक के बाद ऑनलाइन मीडिया से बातचीत में कहा कि नमामि गंगे परियोजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है। भारत सरकार की इन महत्वाकांक्षी परियोजनाओं को प्राथमिकता के तौर पर लेते हुए हमें पूर्ण करना है। उन्होंने विभिन्न परियोजनाओं के कार्यपालक अभियंता को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि नमामि गंगे प्रोजेक्ट के अंतर्गत सीवरेज लाइन बिछाने के क्रम में संबंधित एजेंसी को पूरे प्रोफेशनल तरीके से कार्य करना चाहिए ताकि कार्य भी हो और आम नागरिकों को किसी प्रकार की कठिनाई भी नहीं हो। तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि एजेंसी के पास पूरी योजना होनी चाहिए, कार्य करते समय नागरिकों का वैकल्पिक मार्ग क्या होगा, उसके लिए साइनेज की व्यवस्था कहां रखी जाएगी, इन तमाम बातों को ध्यान में रखते हुए कार्य किए जाने चाहिए। साथ ही, कार्य पूर्ण होते ही सड़कों को मोटरेबल एवं पुरानी स्थिति में सड़कों का आवागमन बहाल अनिवार्य रूप से किया जाना चाहिए। डिप्टी सीएम ने नमामि गंगे परियोजना के सभी कार्यपालक अभियंताओं को निर्देश देते हुए कहा कि अधिकारी सिर्फ पत्र लिखकर ही नहीं बैठे, बल्कि पूरी तत्परता एवं प्रतिबद्धता के साथ उन कार्यों के समय पर पूर्ण करने के लिए फॉलो-अप भी करें।उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की कठिनाई आने पर तत्काल मुख्यालय स्तर के विभागीय वरीय पदाधिकारी के संज्ञान में उन बातों को लाया जाए ताकि उसका निराकरण समय पर किया जा सके।उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि योजनाओं को समय पर पूर्ण करें ताकि ये जनोपयोगी हो सकें। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि पहाड़ी एसटीपी जो पटना नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत है, का 90 प्रतिशत काम पूरा हो गया है। लगभग 236 करोड़ की लागत से बेगूसराय में क्रियान्वित परियोजना के अंतर्गत 90 किलोमीटर की प्रस्तावित सीवरेज लाइन में से 50 किलोमीटर की सीवरेज लाइन बिछाई जा चुकी है। लगभग 29 करोड़ की लागत से बन रहे सोनपुर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का कार्य 80 प्रतिशत पूर्ण हो गया है। लगभग 244 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन छपरा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट(एसटीपी) का कार्य दिसम्बर, 2021 तक पूर्ण हो जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in