communication-of-positive-energy-among-the-participants-by-participating-in-cultural-programs
communication-of-positive-energy-among-the-participants-by-participating-in-cultural-programs

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने से प्रतिभागियों में सकारात्मक उर्जा का संचार

गया, 17 फरवरी (हि.स.)। गया के गौतम बुद्ध महिला कॉलेज में प्रधानाचार्य प्रो (डॉ) जावेद अशरफ ने कहा है कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने से प्रतिभागियों में सकारात्मक उर्जा का संचार होता है।प्रो.अशरफ गया के गौतम बुद्ध महिला कालेज में बुधवार को आयोजित बसंतागमन कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं और कालेज कर्मियों को संबोधित कर रहे थे। जीबीएमम कॉलेज परिसर में प्रतिष्ठापित मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष पूजा-अर्चनोपरांत कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम में अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण के मध्येनज़र छात्रा रुचि कुमारी ने 'रघुवर तेरी राह निहारे सातों जनम से सिया' पर शास्त्रीय नृत्य तथा रिया पाठक और जयंती कुमारी ने 'सजा दो घर को गुलशन-सा अवध में राम आएं हैं' गीत की सात्विक प्रस्तुति दी। संगीत विभाग की छात्रा मोनिका कुमारी ने हरियाणवी सांग '52 गज का दामन' तथा बीबीएम की छात्रा मोनिका मेहता ने 'घूंघट नहीं खोलूंगी' सांग पर मंत्रमुग्ध कर देने वाले शास्त्रीय नृत्य की प्रस्तुति दी। अंग्रेजी प्रतिष्ठा की छात्रा नमन्या रंजन तथा ईशा शेखर ने 'छाप-तिलक सब दीनी तोसे नैना मिलाइके' की लोमहर्षक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में डॉ किश्वर जहाँ बेगम, डॉ किरण बाला सहाय, डॉ निर्मला कुमारी, डॉ अफ्शां सुरैया उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in