co-dealt-with-the-matter-by-communicating-with-people
co-dealt-with-the-matter-by-communicating-with-people

लोगों से संवाद कर सीओ ने मामले को निपटाया

मधेपुरा,08 फरवरी (हि.स.)। जिले के मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत मीरगंज चौक पर यात्री शेड निर्माण का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। बता दें कि रविवार को स्थानीय जनप्रतिनिधि, ग्रामीणों सहित दुकानदारों ने मीरगंज चौक पर एसएच-91 किनारे बन रहे यात्री शेड का विरोध किया था। विरोध के बाद जनप्रतिनिधियों ने अंचलाधिकारी ने ग्रामीण के साथ संवाद कर मामले का निष्पादन करने हेतु मीरगंज चौक बुलाया था। ग्रामीणों के घंटो इंतज़ार करने के बाद भी पदाधिकारी निर्धारित समय पर नहीं पहुंचे। इसके बाद अगले दिन सोमवार को दिन डेढ़ बजे के करीब अंचलाधिकारी मुकेश कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी अनिल कुमार, थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार पहुंच कर दुकानदारों से कहा यात्री शेड निर्माण में बाधा नही पहुंचाये, यात्री शेड निर्माण कार्य करने दें। वहीं दुकानदारों का कहना था कि पंचायत के जनप्रतिनिधियों की अनुपस्थिति में पदाधिकारी समझा बुझाकर चलते बने। जबकि ग्रामीणों का स्पष्ट रूप से कहना है कि मीरगंज चौक पर निर्माणाधीन यात्री शेड सड़क के बिल्कुल सटे बनाना उचित नहीं है। यहाँ यात्री शेड का निर्माण कर दिये जाने से भीड़ के कारण दुर्घटना की संभावना बनी रहेगी। संबंधित अधिकारियों को इस पर जनता के हित के लिए निर्णय किया जाना उचित होगा। वहीं रविवार के शाम जोरगामा मीरगंज ग्राम विकास समिति द्वारा ग्रामीणों के साथ बैठक किया गया जिसमें कहा गया कि निर्माणाधीन यात्री शेड एसएच 91 से सटे पूरब बनाया जा रहा है जो हर दृष्टिकोण से अनुचित है। इस पर पदाधिकारियों को उचित पहल किया जाना चाहिए। वही सीओ मुकेश कुमार ने बताया कि द्वारा चिन्हित सरकारी जमीन पर यात्री शेड बनवाया जा रहा हैं। इस जमीन को बीडीओ और सीओ द्वारा चिन्हित किया गया था। लोगों को समझा बुझाकर शेड निर्माण करवाया जायेगा। हिन्दुस्थान समाचार/प्रशांत कुमार-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in