co-bdo-and-police-station-inspected-the-disputed-land
co-bdo-and-police-station-inspected-the-disputed-land

विवादित जमीन का सीओ-बीडीओ और थानाध्यक्ष ने लिया जायजा

बगहाा, 27अप्रैल(हि.स.)। बगहा अनुमंडल के भैरोगंज में दो पक्षों की जमीनी विवाद को लेकर बगहा प्रखंड एक के सीओ, बीडीओ, भैरोगंज थानाध्यक्ष ने मंगलवार को जायजा लिया। भैरोगंज बाजार स्थित ढाट वाली जमीन पर दो पक्षों के बीच आपसी जमीनी विवाद में बगहा सीओ उदय शंकर मिश्रा बगहा प्रखंड एक बीडीओ कुमार प्रशांत एवं भैरोगंज थानाध्यक्ष लालबाबू कुमार ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। इस दौरान बगहा सीओ उदयशंकर मिश्रा ने दोनों पक्षों को जमीन का कागजात प्रस्तुत करने के लिए कहा। साथ ही जमीन पर किसी तरह का कोई निर्माण कार्य नहीं करने एवं जमीन को यथावत स्थिति में रहने का आदेश दिया। उल्लेखनीय है कि कि उक्त विवादित जमीन पर दो साल में सीओ का यह तीसरा दौरा है, इसके साथ ही मामला अंचल कार्यालय में लंबित है, इस बारे में बगहा बीडीओ कुमार प्रशांत ने दोनों पक्षों के बीच आपसी सामंजस्य के साथ विवाद मिटाने के लिए कहा।वहीं इस संदर्भ में थाना अध्यक्ष लालबाबू कुमार ने मौके पर दोनों पक्ष के लोगों को शांति बनाए रखने की अपील की। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि इसी प्रकार का इस जमीन पर विवाद होता है तो कानूनी कार्रवाई तय है। हिन्दुस्थान समाचार/अरविन्द

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in