cm-nitish-kumar-leaves-for-delhi-after-cabinet-expansion-in-bihar
cm-nitish-kumar-leaves-for-delhi-after-cabinet-expansion-in-bihar

बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद दिल्ली रवाना हुए सीएम नीतीश कुमार

अब केन्द्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार पर हो सकती है पीएम मोदी से बात केन्द्रीय मंत्रिमंडल में जदयू को आनुपातिक हिस्सेदारी की मांग करेंगे मुख्यमंत्री पटना, 10 फरवरी (हि.स.) । बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार की दोपहर 12:30 बजे दिल्ली के रवाना हो गए हैं। दो दिन तक वे दिल्ली में रहेंगे। इस दौरान वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। बिहार में सरकार बनने के बाद पीएम मोदी के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यह पहली मुलाकात होगी। केंद्र में होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार से पहले यह मुलाकात कई मायनों में खास है। सीएम नीतीश कुमार अब केंद्रीय नेतृत्व पर मंत्रिमंडल विस्तार में जदयू की आनुपातिक हिस्सेदारी की शर्त को पूरा करने का दबाव बना सकते हैं। बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार में हुई देरी की यह भी एक वजह थी कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा के सामने शर्त रखी थी कि केंद्र में मंत्रिमंडल विस्तार में जदयू को आनुपातिक हिस्सेदारी मिलनी चाहिए। भाजपा की ओर से हरी झंडी मिलने के बाद ही बिहार में मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ है। इससे पहले केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार में जदयू को भाजपा सांकेतिक अनुपात ही देना चाहती थी। आनुपातिक हिस्सेदारी के मुताबिक जदयू को केंद्र सरकार में दो कैबिनेट मंत्री और एक राज्यमंत्री का पद मिलना चाहिए। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव पर भी होगी चर्चा इसके अलावा पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर भी सीएम नीतीश कुमार की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात अहम है। पं. बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर जदयू ने वहां सक्रियता बढ़ा दी है। इसको लेकर भी नीतीश प्रधानमंत्री के सामने प्रस्ताव रखेंगे। वहीं एनडीए में लोजपा की भूमिका पर भी मुख्यमंत्री खुलकर बात करेंगे। क्योंकि बिहार विधानसभा चुनाव में लोजपा की वजह से जदयू को काफी नुकसान हुआ था। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव रंजन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in