cleanliness-awareness-campaign-conducted-through-street-plays
cleanliness-awareness-campaign-conducted-through-street-plays

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से चलाया गया स्वच्छ्ता जागरूकता अभियान

सहरसा,25 फरवरी(हि.स.)। स्वच्छता में भगवान का निवास है। वही स्वच्छता का पालन कर कई गंभीर बीमारियों से बचाव संभव है। स्वच्छता को अपनाकर स्वस्थ समाज का निर्माण के लिए जागरुकता आवश्यक है। नगर परिषद द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत नगर वासियों को जागरूक करने के लिए गुरुवार को नुक्कड़ नाटक का मंचन किया। नाट्य संस्था जनरंग द्वारा शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर स्वच्छता का महत्व नामक नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गई। नाटक के माध्यम से कलाकारों ने शहर की साफ सफाई पर ध्यान देने, गीला कचरा को हरा डिब्बा और सूखा कचरा को नीला डब्बा में रखने के लिए प्रेरित किया गया । स्वच्छता सर्वेक्षण में शहर को बेहतर रैंकिंग मिले इसके लिए स्वच्छता महुआ ऐप डाउनलोड कर सुझाव और शिकायत करने को कहा गया। साथ ही एस एस 2021 एप पर लोगों को अधिक से अधिक वोटिंग करने के लिए कहा गया, ताकि शहर को अच्छा रैंकिंग मिले। स्वच्छता के सेनेटरी निरीक्षक रमेश कुमार पासवान के नेतृत्व में तिवारी चौक, पंचवटी चौक, शंकर चौक, समाहरणालय, रोड थाना चौक ,रेन बसेरा में नाटक की प्रस्तुति की गई। प्रस्तुति करने वालों में जनरंग संस्था के उमेश कुमार, मिथुन कुमार, आरती कुमारी, मंजू कुमारी, भूले बिसरे विकास कुमार, अनिल कुमार और पवन पुरवइया शामिल थे। हिन्दुस्थान समाचार/अजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in