clashes-between-liquor-racket-and-excise-department-team-jawan-injured-fir-registered
clashes-between-liquor-racket-and-excise-department-team-jawan-injured-fir-registered

शराब धंधेबाज व उत्पाद विभाग टीम में झड़प, जवान घायल,प्राथमिकी दर्ज

मधुबनी,01 फरवरी,(हि.स.)। जिला के सदर प्रखंड रहिका में शराब माफिया व उत्पाद विभाग के टीम के बीच सोमवार को झड़प हुई। विवाद में उत्पाद विभाग का एक जवान जख्मी हो गया।घायल जवान का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है।उत्पाद विभाग द्वारा रहिका थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।जिला में शराब धंधेबाजो की कारोबार पर प्रतिबंध लगाने में पुलिस महकमा अक्षम साबित हो रही है। सूचनानुसार रहिका थाना क्षेत्र के इंसाफ चौक के पाास पेट्रोल पंप के समीप शराब की छापेमारी करने उत्पाद विभाग की टीम पहुंची।जिसमे एक सैप जवान को जख्मी हो गया। उत्पाद टीम छापेमारी को पहुंची ही थी।तब तक उस पर वहां जमा शराब धंधेबाज ग्रुप के लोग उत्पाद टीम पर टूट पड़े। जिससे सैैफ जवान रंजीत कुमार को लोगों ने पीटकर घायल कर दिया। उत्पाद टीम गुप्त सूचना पर शराब की अवैधरुप से चल रहे कारोबार खंंगालने गई थी।यहां छापेमारी को टीम पहुंची। जैसे ही टीम छापेमारी की प्रक्रिया को ले गतिविधि मे आती इसके पहले आसपास के लोग हमला बोला दिया है।इस संबंध मे रहिका थाना मे उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक के फर्द बयान पर 10 नामजद और दर्जनों अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गई है।उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।इधर सोमवार को एनएच 57 पर पुलिस ने अररिया- संग्राम के समीप भारी मात्रा मेें ट्रक सेे शराब बरामद किए हैं।पंजाब का ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/लम्बोदर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in