civil-surgeon-takes-action-against-seven-doctors-missing-from-duty-in-chapra-salary-restriction
civil-surgeon-takes-action-against-seven-doctors-missing-from-duty-in-chapra-salary-restriction

छपरा में ड्यूटी से गायब सात चिकित्सकों के खिलाफ सिविल सर्जन ने की कार्रवाई, वेतन पर रोक

• प्रतिनियुक्त स्थान से अनुपस्थित पाए गए हैं सभी 7 चिकित्सक • 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण का मांगा जवाब छपराा, 09 मई (हि.स.)। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के खिलाफ चिकित्सक अपने कर्तव्य का बखूबी निर्वहन कर रहे हैं। लेकिन जिले में कुछ ऐसे भी चिकित्सक हैं जो इस वैश्विक महामारी में भी लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे हैं। लापरवाह चिकित्सकों के खिलाफ जिला प्रशासन की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है। रविवार को सारण के सिविल सर्जन डॉ जनार्दन प्रसाद सुकुमार ने आइसोलेशन सेंटर सदर अस्पताल एवं छपरा जंक्शन पर प्रतिनियुक्त सात चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया है। सिविल सर्जन ने अनुपस्थित सात चिकित्सकों से स्पष्टीकरण पूछा है। सिविल सर्जन ने बताया कि अनुपस्थित चिकित्सकों के वेतन पर रोक लगा दी गई है। वहीं 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण का जवाब देने का निर्देश दिया गया है। सिविल सर्जन ने बताया कि आइसोलेशन सेंटर में प्रतिनियुक्त डॉ मोहित राज, डॉ निकेश कुमार सिंह, डॉ निशांत कुमार, डॉ प्रियंका यादव, डॉ कुणाल अनिमेष, डॉ राजीव कुमार प्रतिनियुक्त स्थान से रोस्टर के अनुरूप अनुपस्थित पाए गए हैं। वही छपरा जंक्शन पर प्रतिनियुक्त डॉ हरिकिशोर निराला उपस्थिति पंजी में उपस्थिति दर्ज करने के बाद अनुपस्थित पाए गए हैं। सिविल सर्जन ने बताया कि कर्तव्य के प्रति लापरवाह चिकित्सकों के खिलाफ आपदा प्रबंधन एक्ट की सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई करने की अनुशंसा की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/ गनपत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in