civil-surgeon-inaugurates-kovid-vaccination-center-at-surya-hospital
civil-surgeon-inaugurates-kovid-vaccination-center-at-surya-hospital

सिविल सर्जन ने सूर्या हॉस्पिटल में कोविड वेक्सिनेशन सेंटर का किया शुभारंभ

सहरसा,01 मार्च(हि.स.)। शहर के गांधी पथ स्थित सूर्या हॉस्पिटल में सोमवार को कोविड-19 वैक्सीनेशन सेन्टर का शुभारंभ किया गया। जिसका उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि शहर का यह इकलौता हॉस्पिटल है जहां कोविड वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है। उन्होने कहा कि इस सेंटर के खुलने से आम लोगों को टीकाकरण में काफी सुविधा मिलेगी ।सहरसा में कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर खुलने से सहरसा ही नहीं अपितु समूचे कोसी क्षेत्र के लोगों को वैक्सीनेशन होने के सुविधा होगी। सूर्या हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक डॉ विजय शंकर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस वैक्सीनेशन सेंटर में 10 स्वास्थ्य कर्मियों की टीम को तैनात किया गया है ।जो लोगों को कोविशील्ड वैक्सीन दिया जाएगा। जो पूरे देश में लागू है। यह सेंटर सुबह 9:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक कार्यरत रहेगा । उन्होंने बताया कि कोसी प्रमंडल का पहला निजी हॉस्पिटल है जहां मरीजों को चिकित्सक की देखरेख में कोविड-19 वैक्सीनेशन देने की सुविधा मिलेगी। यह वैक्सीन सबो के लिए जरूरी है। इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है।इसका 2 गज दूरी है जरूरी। इसका कोई पहला डोज इंजेक्शन लेने के 28 दिन बाद दूसरा डोज लेना ना भूले। कोरोनावायरस से बचाव के लिए टीकाकरण अनिवार्य है। इस चरण में 60 वर्ष से ऊपर एवं 45 से 60 वर्षों के लोगों को वैक्सीन दिया जाएगा ।जो गंभीर रोगों से लड़ने जैसे डायबिटीज,ब्लड प्रेशर,हृदय रोगो में भी सहायक सिद्ध होगा । इस मौके पर अवकाश प्राप्त प्राप्त स्वास्थ्य निदेशक डॉ अशोक कुमार सिंह,डीआई डाॅ कुमार विवेकानन्द,डाॅ के.सी.झा, आईएमए अध्यक्ष डाॅ अबुल कलाम, डाॅ शिलेन्द्र, डाॅ वरूण कुमार, डाॅ शैलेन्द्र, डाॅ राम रंजन सिंह, विनय रंजन, डाॅ मयंक, कंचन कुमारी, प्रबंधक सुनील कुमार मौजूद थे । हिन्दुस्थान समाचार/अजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in