civil-surgeon-deputed-10-health-workers-in-isolation-ward
civil-surgeon-deputed-10-health-workers-in-isolation-ward

सिविल सर्जन ने आइसोलेशन वार्ड में 10 स्वास्थ्य कर्मियों को किया प्रतिनियुक्त

छपरा, 07 अप्रैल (हि.स.)। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए विभाग संकल्पित है। इसके रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिले में कोविड केयर सेंटर और डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर को फिर से शुरू कर दिया गया है। इन सेंटरों में सभी आवश्यक सुविधाओं को सुनिश्चित किया गया है। सिविल सर्जन डॉ जनार्दन प्रसाद सुकुमार ने आइसोलेशन वार्ड में 10 स्वास्थ्य कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की है। प्रतिनियुक्त स्वास्थ्य कर्मियों को तत्काल प्रभाव से आइसोलेशन वार्ड, सदर अस्पताल में योगदान देने का निर्देश सिविल सर्जन के द्वारा दिया गया है। सिविल सर्जन ने रिविलगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के जीएनएम वीरेंद्र कुमार, सोनपुर रेफरल अस्पताल के जीएनएम रंजन कुमार, माझी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के जीएनएम मोहित कुमार, एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के जीएनएम मीना कुमारी, रिविलगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एएनएम कुमारी संगीता, गरखा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एएनएम पूजा कुमारी, अमनौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एएनएम उषा देवी, परसा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एनएम गुंजन कुमारी, मढौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य प्रशिक्षक प्रदीप कुमार, एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य प्रशिक्षक विनोद चौधरी को आइसोलेशन वार्ड सदर अस्पताल में प्रतिनियुक्त किया है। हिन्दुस्थान समाचार / गुड्डू

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in