civil-court-in-virtual-mode-to-stop-the-spread-of-the-growing-corona-virus
civil-court-in-virtual-mode-to-stop-the-spread-of-the-growing-corona-virus

बढ़ते कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सिविल कोर्ट वर्चुअल मोड में

पूर्णियां, 09 अप्रैल (हि.स.)।कोरोना की दूसरी लहर को रोकने के उद्देश्य से पटना हाईकोर्ट के निर्देशानुसार व्यवहार न्यायालय पूर्णिया को एक बार फिर से वर्चुअल मोड में कर दिया गया। इस संबंध में जिला जज किशोर प्रसाद ने शुक्रवार को आदेश निर्गत कर दिया जो तत्काल प्रभाव से लागू भी हो गया। इस सम्बंध में आदेश की प्रति जिला अधिवक्ता संघ पूर्णिया के अलावे तीनों अनुमंडलीय अधिवक्ता संघ बायसी, बनमनखी और धमदाहा को भी प्रति प्रेषित कर दिया गया। वर्चुअल मोड में कोर्ट का संचालन वेब और स्टूडियो आधारित भी होगा। अधिवक्ता चाहे तो वेबसाइट के माध्यम से घर बैठे अपने मुकदमों का ऑनलाइन संचालन कर सकते हैं। या फिर स्टूडियोवेस्ट संचालन हेतु उन्हें न्यायालय परिसर में बने स्टूडियो में आकर संचालन करना होगा। इसके लिए समय सारणी भी निर्गत कर दी गई है। जिला एवं सत्र न्यायाधीश का वेब कोर्ट सुबह 10:00 बजे से 11:00 बजे तक जबकि स्टूडियो आधारित कोर्ट सुबह 7:00 बजे से 8:00 बजे के बीच होगा। प्रथम जिला एवं सत्र न्यायाधीश का वेब कोर्ट 11:00 से 12:00 जबकि स्टूडियो आधारित 8:00 से 9:00 बजे संचालित होगा। द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश का सुबह वेब कोर्ट 8:00 से 9:00 बजे जबकि 10:00 से 11:00 बजे स्टूडियो कोर्ट होगा। तृतीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश का वेब कोर्ट 11:00 से 12:00 बजे जबकि स्टूडियो आधारित कोर्ट का समय 9:00 से 9:30 तक होगा। चतुर्थ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के वेब कोर्ट का समय 8:00 से 9:00 और स्टूडियो आधारित कोर्ट का समय 11:00 से 11:30 बजे तक होगा। षष्टमअपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश का वेब कोर्ट का समय 11:00 से 12:00 और स्टूडियो आधारित कोर्ट का समय 7:30 से 9:30 बजे होगा। सप्तम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के वेब कोर्ट का समय 8:00 से 9:00 और स्टूडियो आधारित कोर्ट का समय 11:00 से 12:30 बजे तक होगा। अष्टम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के वेब कोर्ट का समय 8:00 से 9:00 जबकि जबकि स्टूडियो आधारित कोर्ट का समय 11:30 से 12:00 बजे तक होगा। पंचम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह फास्ट ट्रैक कोर्ट दो के वेब कोर्ट का समय 8:00 से 9:00 और स्टूडियो आधारित कोर्ट का समय 12:00 से 12:30 बजे होगा। सीजेएम, एसीजेएम और कविता कुमारी न्यायिक दंडाधिकारी का वेब कोर्ट 10:00 से 12:00 तक और स्टूडियो आधारित कोर्ट सुबह 7:00 बजे से 8:30 बजे तक होगा। दिव्य प्रकाश सह स्पेशल जज इकोनामिक ऑफेंस के वेव कोर्ट का समय 11:00 से 12:00 जबकि स्टूडियो आधारित कोर्ट का समय 12:30 से 1:00 तक रखा गया है। श्री कुलदीप के वेब कोर्ट का समय 10:00 से 11:00 बजे तक जबकि स्टूडियो आधारित कोर्ट का समय 8:30 से 9:00 तक रखा गया है। एस०डी०जे०एम और रोहित कुमार न्यायीक दंडाधिकारी के वेब कोर्ट का समय 8:00 से 9:00 और स्टूडियो आधारित कोर्ट का समय 10:00 से 10:30 बजे रखा गया है। भी सी वर्मा के वेब मोड समय 8:00 से 9:00 और स्टूडियो आधारित कोर्ट का समय 9:00 से 9:30। अंगिरा कुमारी के वेब मोड कोर्ट का समय 8:30 से 9:30 और स्टूडियो आधारित कोर्ट का समय 10:30 से 11:00 होगा। मोहम्मद शाहनवाज आलम के वेब कोर्ट का समय 8:30 से 9:30 जबकि स्टूडियो आधारित कोर्ट का समय 11:00 से 11:30 बजे होगा। गजाला तस्नीम के वेब कोर्ट का समय 8:30 से 9:30 और स्टूडियो कोर्ट का समय 11:30 से 12:00 बजे। विजय कुमार के वेब कोर्ट का समय 8:30 से 9:30 और स्टूडियो आधारित कोर्ट का समय 12 से 12.30 । सबजज के वेब कोर्ट 10:00 से 11:00 और स्टूडियोवेस्ट 7:30 से 8:30 बजे। मुंसिफ का वेब कोर्ट 7:30 से 8:30 बजे और 10:00 से 11:00 तक स्टूडियो आधारित होगा। नोडल ऑफिसर के रूप में विजय कुमार सहायता हेतु मोबाइल नंबर 91231 59183 पर उपलब्ध रहेंगे। वर्चुअल मोड में कोर्ट के सुगम संचालन हेतु नोडल अधिकारी के मदद हेतु कई कई अन्य अधिकारियों को भी लगाया गया है ताकि अधिवक्ता गण आसानी से अपनी बातों को रख सकें यहां यह बता देना आवश्यक है कि वर्चुअल मोड में सिर्फ और सिर्फ आवश्यक मामलों की ही सुनवाई होगी कोरोना संक्रमण के दिशा निर्देशानुसार न्यायालय परिसर में अब सिर्फ संबंधित मामलों के अधिवक्ता को ही प्रवेश मिलेगा अन्य किसी को नहीं, ताकि कोरोना के सेकंड वेब के प्रसार को ज्यादा से ज्यादा फैलने से रोका जा सके। हिन्दुस्थान सामाचार /नन्दकिशोर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in