civil-court-closed-due-to-corona-infection-virtual-hearing-scheduled-from-april-12
civil-court-closed-due-to-corona-infection-virtual-hearing-scheduled-from-april-12

कोरोना संक्रमण के कारण बंद रहा सिविल कोर्ट, 12 अप्रैल से वर्चुअल सुनवाई तय

खगड़िया, 9 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना संक्रमण की चपेट में न्यायिक पदाधिकारी और कर्मी के आ जाने से शुक्रवार को खगड़िया जिला न्यायालय और अनुमंडल न्यायालय गोगरी में कोई काम नहीं हुआ और जिला जज के आदेश से दोनों न्यायालय बंद रहे। जिला जज ने 8 अप्रैल को आदेश संख्या 127 के माध्यम से अगले आदेश तक न्यायालयों के बंद रहने की सूचना जारी की थी। इस आदेश की प्रति डीएम, एसपी, जेल अधीक्षक के साथ ही अधिवक्ता संघ को भी दी गई। लेकिन उक्त आदेश विलंब से जारी हुआ था जिस कारण अधिवक्ता और मुवक्किल रोज की तरह कोर्ट पहुंचे और बैरंग लौटे। हालांकि शुक्रवार को जिला जज ने दूसरे आदेश के माध्यम से लोगों को जानकारी दिया कि 12 अप्रैल से वर्चुअल माध्यम से सुनवाई होगी। साथ ही यह निर्देश भी दिया है कि बिना काम के कोर्ट परिसर में प्रवेश निषेध रहेगा। शुक्रवार को जमानत का बंध पत्र प्रस्तुत करने में वकीलों को काफी कठिनाइ हुई। हिन्दुस्थान समाचार/अजिताभ/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in