city-scan-facility-started-in-ara-sadar-hospital
city-scan-facility-started-in-ara-sadar-hospital

आरा सदर अस्पताल में शुरू हुई सिटी स्कैन की सुविधा

आरा,21 जनवरी(हि. स)।भोजपुर जिले के आरा सदर अस्पताल में अब किडनी के मरीजों के इलाज के लिए जल्द ही न्यूनतम कीमत पर डायलिसिस की सुविधा मिलेगी।आरा सदर अस्पताल में डायलिसिस सेंटर खोलने की तैयारी अब शुरू हो गई है। यह डायलिसिस सेंटर पीपीपी मॉडल पर संचालित होगा।इस सेंटर के खुल जाने से किडनी के मरीजों को कम कीमत पर डायलिसिस की सुविधा मिल जाएगी।फिलहाल आरा में डायलिसिस के लिए दो तीन ही सेंटर हैं जहां मरीजो को काफी अधिक दाम पर सुविधा लेनी पड़ती है।किडनी के मरीजो को आर्थिक क्षति उठानी पड़ रही है ऐसे में आरा सदर अस्पताल में खुलने वाला डायलिसिस सेंटर किडनी के मरीजो के लिए वरदान साबित होगा। आरा सदर अस्पताल के सिविल सर्जन सह अधीक्षक डॉ. एलपी झा ने बताया डायलिसिस सेंटर के संचालन को लेकर स्थान का चयन कर लिया गया है।आरा सदर अस्पताल के ओपीडी के प्रथम तल्ले पर डायलिसिस सेंटर को चलाने की सहमति बन गई है और इस सेंटर को इसी पर चलाया जाएगा। बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक सह विशेष सचिव ने पत्र भेजकर प्राक्कलन और नक्शे के अनुसार डायलिसिस सेंटर का निर्माण करने का निर्देश दिया है।सिविल सर्जन के अनुसार जनवरी के अंतिम सप्ताह या फरवरी के प्रथम सप्ताह में डायलिसिस सेंटर शुरू कर दिया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in