city-police-station-in-charge-tn-tiwari-responsible-for-16-deaths-suspended-many-officers-will-be-arrested-soon
city-police-station-in-charge-tn-tiwari-responsible-for-16-deaths-suspended-many-officers-will-be-arrested-soon

16 मौतों के जिम्मेदार नगर थाना प्रभारी टी एन तिवारी निलंबित, कई अधिकारियों पर शीघ्र गिरेगी गाज

नवादा,04 अप्रैल (हि.स.)। जिले में कथित तौर पर होली के अवसर पर जहरीली शराब पीकर लोगों की मौत के मामले में नवादा के थाना प्रभारी इंस्पेक्टर टी एन तिवारी को निलंबित कर दिया गया है। अवर निरीक्षक उमाशंकर को अस्थायी तौर पर नगर थानाध्यक्ष बनाया गया है। कई पुलिस व उत्पाद अधिकारियों को इस घटना की जिम्मेदारी के लिए चिन्हित किया गया है। जिन्हें भी शीघ्र निलंबित कर दिया जाएगा। नवादा के एसपी साइली धूरत ने बताया कि 31 मार्च से लेकर तीन अप्रैल तक मौतों के मामले में प्रथम दृष्टया नगर थाना प्रभारी टी एन तिवारी को जिम्मेवार माना गया। मगध प्रक्षेत्र के आईजी के आदेश पर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है । इसके पूर्व नवादा नगर थाने के बुधवार के चौकीदार विकास मिश्रा को निलंबित कर दिया गया था ।जिसे टाउन थाना प्रभारी ने कभी भी गांव में रहकर चौकीदारी करने का मौका नहीं दिया ।चौकीदार विकास मिश्रा को थाना प्रभारी चौबीसों घंटे थाने में रखकर गाड़ियां चलवाने का काम करते थे। थाने में लगे सीसीटीवी कैमरे व थाने के वाहनों में पेट्रोल पंप पर जाने वाले पेट्रोल डीजल के लॉग बुक में हस्ताक्षर से यह सच्चाई उजागर हो जाएगी। चौकीदार से 24 घंटे थाने में काम लेना और उसे गांव की जानकारी नहीं देने के मामले में निलंबित करना निश्चित तौर पर प्राकृतिक न्याय के विरुद्ध है । नगर थाना प्रभारी तिवारी के निलंबन से जिले वासियों में हर्ष देखा जा रहा है । जहरीली शराब से मौत के मामले में लगातार थाना प्रभारी पर शराब माफियाओं से मिलीभगत का आरोप आम रूप से लगाई जा रही थी ।अगर वरीय पुलिस के अधिकारियों ने नागरिक शिकायतों पर ध्यान दिया होता तो संभव था जहरीली शराब से लोगों की मौत नहीं होती। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in