cigarettes-sparked-by-burning-wheat-crop-in-one-hundred-and-fifty-bighas
cigarettes-sparked-by-burning-wheat-crop-in-one-hundred-and-fifty-bighas

सिगरेट की चिंगारी से डेढ़ सौ बीघे में लगी गेंहू की फसल जलकर ख़ाक

बक्सर 04 अप्रैल (हि.स.) जिले के इटाढ़ी थाना क्षेत्र के पसहरा गांव में सिगरेट की चिंगरी से भड़की आग ने करीब डेढ़ सौ बीघे में लगी गेंहू की फसल को जलाकर खाक कर दिया।आग लगने की सूचना ग्रामीणों द्वारा दिए जाने के बाद इटाढ़ी अंचलाधिकारी पुलिस बलों और अग्निशमन दस्ते के साथ मौके पर पहुंच काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया ।लेकिन तबतक पन्द्रह लाख से भी अधिक मूल्य की गेहूं की फसल जल चुकी थी। घटना को लेकर अंचलाधिकारी के हवाले से बताया गया है कि एक मनचला युवक खेतो के समीप सिगरेट पी रहा था। बची हुई सिगरेट खेत के ही समीप सुखी घास पर फेक दिया।सुखी घास में लगी आग जब खेतों की तरफ बढने लगी और गेहू की फसल जलने लगे तब ग्रामीणों का ध्यान इस तरफ गया ।तब तक काफी देर हो चुकी थी। ग्रामीणों के आरोप पर पुलिस युवक को हिरासत में लेकर थाने पर आई है ।अग्नि पीड़ित लोगो में मनु चौहान ,गौरीशंकर चौहान ,नन्द जी यादव ,अजय राय ,संतोष राय आदि किसानो के खेत शामिल है ।इटाढ़ी अंचलाधिकारी रजनीकांत ने बताया की फसल क्षतिपूर्ति का आकलन किया जा रहा है ।पीड़ित किसानो को जल्द से जल्द राहत राशि मुहैया करा दी जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार /अजय मिश्रा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in